सीएम योगी ने माफिया बोर्ड को पहले ही वॉर्निंग दी थी...कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को समय रहते हटा लो... वरना एक्शन होगा... सीएम की वॉर्निंग का असर सहारनपुर में दिखने लगा है... साल 1988 से सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध मदरसा चलाया जा रहा था... प्रशासन नोटिस देता रहा और भाईजान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बढ़ाते रहे...अवैध अतिक्रमण विकास की राह में रोड़ा बना तो योगी का बुलडोजर गरज उठा.