Trending Photos
Anand Mahindra Birthday: सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट के जरिए छाए रहने वाले आनंद महिंद्रा का एक मई को जन्मदिन था, जिस पर उनके फॉलोअर्स ने जमकर बधाई दी. इंटरनेट का पूरा हुजूम ही बिजनेस टायकून को विश करने के लिए टूट पड़ा. कई सारे लोगों ने अपनी-अपनी तरह से विश करने के लिए आए. कुछ ने एआई जरिए तस्वीर बनाकर शेयर की तो कुछ ऐसे विशेज भी थे जिन्हें पढ़कर लोगों हंसी तक आ गई. उन्हीं में से एक विश थोड़ा हटके था. विश करने से पहले ही यूजर ने लिख दिया कि आज आनंद महिंद्रा जी का जन्मदिन है. इस मौके पर सबको एक-एक थार मिलेगा.
यह भी पढ़ें: पति बीवी से ज्यादा बिल्ली से करता है प्यार, कोर्ट पहुंची पत्नी तो जज साहब बोले- ये केस दहेज...
आनंद महिंद्रा का विश करने के लिए टूटे लोग
दरअसल, एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को उनके जन्मदिन से पहले 30 अप्रैल को विश कर दिया. उस यूजर ने लिखा, "जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं @anandmahindra सर जी. आप बचपन से ही मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं." उस यूजर के जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, "मेरे जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और मैं इस अवसर पर इस अद्भुत मंच पर सभी को आपकी शुभकामनाओं और आपके अपार स्नेह के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वास्तव में एक आशीर्वाद है. मैं खुद को दोगुना धन्य महसूस करता हूं कि इस दिन मैं आप सभी को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी दे सकता हूं!"
Thank you for your greetings on my Birthday.
And I would like to take this opportunity to thank everyone on this amazing platform for your good wishes and your overwhelming affection.
It is truly a blessing.
I feel doubly blessed that on this day, I can also wish all of you… https://t.co/roRU1hbSPA
— anand mahindra (@anandmahindra) May 1, 2025
All those who wished, सबको एक "थार" मिलेगा as return Gift। प्रतीक्षा करें।
Happy Birthday Anandji. Just joking.— Naresh Nambisan | നരേഷ് (@nareshbahrain) May 1, 2025
Wishing you a very happy birthday, Anand Mahindra Sir. Your visionary leadership and commitment to innovation continue to inspire many. May the year ahead bring you continued success and good health.
Disclaimer: AI-generated image. pic.twitter.com/Rd8WN7QuV0
— Aayush Mishra (@reach_ayush) May 1, 2025
यह भी पढ़ें: हमको मारो, जिंदा मत छोड़ो... दिल्ली में ताबड़तोड़ बारिश के बाद मीम्स की बौछार, वायरल हुईं ये मजेदार पोस्ट
पोस्ट पर लोगों ने दी कैसी प्रतिक्रियाएं
आनंद महिंद्रा के इसी पोस्ट पर लोगों के विश का तांता लग गया. हजारों लोगों ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को विश किया. इसी पोस्ट पर @nareshbahrain नाम के एक यूजर ने मजाक में लिखा, "जिन लोगों ने आनंद महिंद्रा जी को विश की, उन सभी को रिटर्न गिफ्ट के रूप में एक थार मिलेगी. प्रतीक्षा करें. जन्मदिन मुबारक हो आनंदजी. सिर्फ मजाक था." यह पोस्ट भी काफी वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर गुरुवार को पूरे दिन आनंद महिंद्रा को बधाई के संदेश मिलते रहे. एक यूजर ने एआई की मदद से थार के साथ आनंद महिंद्रा की तस्वीर क्रिएट की और विश किया.