कोबरा संग चुटकी में कर ली दोस्ती! लड़के ने यूं बढ़ाया हाथ, Video देखकर भी नहीं होगा यकीन
Advertisement
trendingNow12708307

कोबरा संग चुटकी में कर ली दोस्ती! लड़के ने यूं बढ़ाया हाथ, Video देखकर भी नहीं होगा यकीन

Friendship With Cobra: एक वीडियो आजकल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बिना डरे एक विशाल कोबरा के सामने बैठा नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि वह इस खतरनाक सांप को प्यार से सहला रहा है, जैसे कि वह उसका दोस्त हो.

 

कोबरा संग चुटकी में कर ली दोस्ती! लड़के ने यूं बढ़ाया हाथ, Video देखकर भी नहीं होगा यकीन

King Cobra Video: किंग कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. अगर हम कभी इसके सामने पड़ जाएं, तो ज्यादातर लोग भाग खड़े होंगे या डर से कांप उठेंगे. इस जंगली सांप को देखना ऐसा नजारा है, जो बड़े-बड़े बहादुरों के दिल में भी ठंडक पैदा कर देता है. हम सभी सांपों से दूर रहना पसंद करते हैं और उनकी सलामती की दुआ करते हैं. लेकिन कुछ लोग बिना डरे इनका सामना करते हैं, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते.

वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

इसी तरह का एक वीडियो आजकल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बिना डरे एक विशाल कोबरा के सामने बैठा नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि वह इस खतरनाक सांप को प्यार से सहला रहा है, जैसे कि वह उसका दोस्त हो.

सांप और इंसान की अनोखी दोस्ती

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स पीली टी-शर्ट और नीली जींस पहने दिखाई देता है. वह कोबरा के सामने बैठा है, जिसका मुंह खुला हुआ है. वीडियो में आगे बढ़ते ही वह सांप के सिर को छूता है. सावधान कोबरा अपना फन उठाता है. फिर भी वह शख्स शांत रहता है और सांप से आई कॉन्टैक्ट मिलाता रहता है. जब सांप थोड़ा शांत दिखता है, तो वह अपने माथे को सांप के सिर से छूता है. कुछ सेकंड तक दोनों शांत रहते हैं, फिर वह धीरे से पीछे हट जाता है.

 

 

लोगों के रिएक्शन ने बढ़ाई चर्चा

इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, “मुझे सांपों से बहुत डर लगता है, लेकिन पहली बार ये क्यूट लगे.” किसी ने कहा, “कोबरा सिर्फ शुद्ध आत्माओं की आवाज सुनता है.” एक अकाउंट ने समझाया, “कोई इंसान कोबरा को पालतू नहीं बना सकता. इसने सांप को भरोसा दिलाया कि वह खतरा नहीं है. उसने अपना सिर वहां रखा, जहां सांप की नजर नहीं पहुंचती.” 

एक शख्स ने लिखा, “15 सेकंड तक मेरी सांस रुक गई थी.” किसी ने कहा, “अगर आप कोबरा के सामने शांत रहें, तो वह भी शांत रहेगा. सांप सिर्फ आत्मरक्षा में हमला करते हैं.” एक यूजर ने लिखा, “ये शख्स जानवरों से गहरा जुड़ाव रखता है. शांति और प्यार से किसी भी खतरे को दोस्त बनाया जा सकता है.”

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;