नए बाबा वेंगा ने की थी कोरोना के लौटने की भविष्यवाणी? कहीं फिर न दिखे वो भयावह तस्वीरें
Advertisement
trendingNow12776120

नए बाबा वेंगा ने की थी कोरोना के लौटने की भविष्यवाणी? कहीं फिर न दिखे वो भयावह तस्वीरें

Japanese Baba Vanga Predictions 2025: जापान की मशहूर मंगा कलाकार रयो तात्सुकी की एक पुरानी भविष्यवाणी फिर से सुर्खियों में है जिन्हें जापान की ‘बाबा वेंगा’ कहा जाता है. उन्होंने 1999 में अपनी किताब द फ्यूचर ऐज आई सी इट में लिखा था कि 

 

नए बाबा वेंगा ने की थी कोरोना के लौटने की भविष्यवाणी? कहीं फिर न दिखे वो भयावह तस्वीरें

New Baba Venga Predict: भारत में कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. इस बीच जापान की मशहूर मंगा कलाकार रयो तात्सुकी की एक पुरानी भविष्यवाणी फिर से सुर्खियों में है जिन्हें जापान की ‘बाबा वेंगा’ कहा जाता है. उन्होंने 1999 में अपनी किताब द फ्यूचर ऐज आई सी इट में लिखा था कि 2020 में एक अज्ञात वायरस आएगा जो अप्रैल में चरम पर पहुंचकर गायब हो जाएगा, लेकिन 2030 दशक में फिर से लौटेगा. उनकी यह भविष्यवाणी कोविड-19 महामारी से जुड़ी मानी जा रही है. तात्सुकी ने कहा था कि यह वायरस और खतरनाक रूप में लौटेगा, जिससे ज्यादा लोग मरेंगे और वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से हिल जाएगी.

भारत में कोविड की स्थिति

भारत में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि अभी के मामले ज्यादातर हल्के हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. पश्चिम और दक्षिण भारत से लिए गए सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि नए वेरिएंट गंभीर नहीं हैं. ये ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट हैं, जैसे LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1. केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मामले बढ़े हैं, लेकिन ज्यादातर हल्के हैं और मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं.

बाबा वंगा की दूसरी भविष्यवाणी

तात्सुकी ने एक और डरावनी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि जुलाई 2025 में जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में एक बड़ा गड्ढा बनेगा, जिससे भयानक सुनामी आएगी. यह 2011 की सुनामी से तीन गुना बड़ी होगी. उनके मुताबिक, जापान के दक्षिण में समुद्र उबलने लगेगा, जिससे यह तबाही मचेगी. जापान में भूकंप का इतिहास रहा है, इसलिए लोग इस भविष्यवाणी से चिंतित हैं.

तात्सुकी की भविष्यवाणियां पहले भी सही साबित हुई हैं, जैसे कोविड महामारी और कुछ मशहूर हस्तियों की मृत्यु. इसलिए उनकी बातों को लोग गंभीरता से ले रहे हैं. भारत समेत कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच उनकी भविष्यवाणी ने लोगों में डर बढ़ा दी है.

Trending news

;