Funny Video: न राखी की शॉप, न पार्लर में भीड़... रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा बिजी रहेंगे ये लोग; देखें Video
Funny Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और भाई लोग इससे खुद को रिलेट कर पाए या नहीं, लेकिन सभी बहनें इससे हामी ही भरेंगी.
)
Funny Video: ‘रक्षाबंधन’ भाई-बहन का खास त्यौहार होता है. अपने भाइयों की कलाई में बहनें राखी बांधती हैं, लेकिन कोई भी त्योहार और उसमें बहनें तैयार ना होएं, ऐसा हो नहीं सकता और होना भी नहीं चाहिए. हर त्योहार अपने आप में खास होता है और सब की अपनी खास अहमियत होती है. लड़कियों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाई को राखी बांधने तक सीमित नहीं रहता साज-सजावट से लेकर खुद का श्रृंगार भी वो इस दिन करती हैं. ऐसे में पार्लर या राखी की शॉप से ज्यादा भीड़ कहीं और भी लगी होती है जिस वजह से इनसे काम निकलवाने के लिए मानों अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है.
रक्षाबंधन पर ये रहते हैं ज्यादा बिजी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और उससे पता चल रहा है कि कौन रक्षाबंधन पर ज्यादा बिजी रहता है. महिलाओं की तैयारियों में सबसे ज्यादा रोल हमारे टेलर साहब का भी होता है. जी हां, रक्षाबंधन पर शूट, ब्लाउज या अन्य तरह की ड्रेस सिलवाने के लिए महिलाओं की भीड़ रहती है और उनके पास रक्षाबंधन के दिन तक भी फुर्सत नहीं होती है कि वो चेन की सांस तक ले सकें.
मजेदार वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो इतनी फनी है कि इससे हर एक महिला खुद को रिलेट कर सकेगी. दरअसल, वीडियो में दर्जी को इतना ज्यादा बिजी दिखाया जा रहा है कि उसके पास चेन से सांस लेने तक का समय नहीं है. किस तरह से रक्षाबंधन में दर्जियों का हाल बेहाल रहता है ये बखूबी इस वीडियो में दिखाया गया है.
क्या सच में इतने व्यस्त रहते हैं दर्जी
घर में अपनी बहन या माता जी से पूछेंगे तो वो इसका जवाब हां में दे सकती हैं. सूट या ब्लाउज का टाइम पर न मिलना या इसे देने के लिए दर्जी का तारीख पर तारीख देना ही महिलाओं का बताता है कि उनका दर्जी कितना बिजी है और उसके पास कितना काम होता है. खासतौर पर रक्षाबंधन या करवा चौथ जैसे त्योहारों पर तो दर्जियों के लिए चेन की सांस लेना भी मुश्किल होता है.
लोगों ने कंटेंट को किया खूब पसंद
वायरल वीडियो में जहां एक तरफ कमेंट बॉक्स में सिर्फ और सिर्फ स्माइली इमोजी दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स कंटेंट की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया ‘मेरा भी सूट सिल के ले आना, नहीं रोटी नहीं मिलेगी मुझे भी राखी पर घर जाना’ एक यूजर ने लिखा कि भाई मजा आ गया सूट की फिटिंग सही देना. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लाइक्स भी अच्छे खासे मिले हैं.