The Kerala Story को नेशनल अवार्ड मिलते ही क्यों भड़क उठे केरल के सीएम विजयन, कहा-ये बेईज्जती है
Advertisement
trendingNow12864644

The Kerala Story को नेशनल अवार्ड मिलते ही क्यों भड़क उठे केरल के सीएम विजयन, कहा-ये बेईज्जती है

Kerala CM On Film The Kerala Story National Award: केरल के मुख्यमंत्री ने पिनाराई विजयन फिल्म 'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भड़क गए है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

 

The Kerala Story को नेशनल अवार्ड मिलते ही क्यों भड़क उठे केरल के सीएम विजयन, कहा-ये बेईज्जती है

Kerala CM On Film The Kerala Story National Award: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में द केरल स्टोरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला है. जहां एक तरफ फिल्म की टीम बहुत खुश है वहीं दूसरी ओर इस फैसले से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भड़क गए हैं. साथ ही उन्होंने जूरी के फैसले की आलोचना भी की है.

क्यों भड़क उठे केरल के सीएम विजयन

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक ऐसी फिल्म को सम्मान देना जो केरल की छवि को खराब करने और साम्प्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से गलत बातें दिखाती है, बहुत चिंता की बात है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की जूरी ने एक ऐसी कहानी को मान्यता दे दी है, जो संघ परिवार की बांटने वाली विचारधारा पर आधारित है. केरल एक ऐसा राज्य है जो हमेशा मेल-जोल, शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता है. इस फैसले से केरल में रहने वाले लोगों का अपमान हुआ है. ये सिर्फ मलयालियों की नहीं, बल्कि हर उस इंसान की चिंता है जो लोकतंत्र और संविधन के मूल्यों में विश्वास करता है. हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए."

फिल्म को लेकर क्या था विवाद?

5 मई 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है. इस फिल्म में लव जिहाद के जरिए इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया. रिलीज के बाद कई लोगों ने दावा किया फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. वहीं, फिल्म पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा.

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान

बता दें कि 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिया गया है. जिसमें अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों और कलाकारों को अवॉर्ड से नवाजा गया है. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को 33 साल के करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. साल 2023 में आई फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. फिल्म '12वीं फेल' के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है. वहीं, रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया है. बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सुदीप्तो सेन को 'द केरला स्टोरी' के लिए मिला. इसी फिल्म में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए प्रशांतनु मोहपात्रा को सम्मानित किया गया. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;