Indigo Flight Video: इंडिगो की फ्लाइट में एक व्यक्ति को पैनिक अटैक आया था. जिसके बाद उसे फ्लाइट के मेंबर लेकर जा रहे थे. इसी दौरान फ्लाइट में बैठे एक व्यक्ति ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि थप्पड़ खाने वाला व्यक्ति गायब हो गया है.
Trending Photos
Indigo Flight Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट में एक व्यक्ति को पैनिक अटैक आता है इस दौरान वहां पर बैठे एक अन्य पैसेंजर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति पर तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे, मानवता को चोट करने वाले वीडियो के बाद पैनिक अटैक वाले व्यक्ति को लेकर परिजनों ने चौकाने वाला दावा करते हुए बताया है कि व्यक्ति इस कांड के बाद से लापता हो गया है.
क्या है पूरा मामला
इंडिगो की उड़ान के दौरान एक व्यक्ति को पैनिक अटैक आया और उसे एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया. इस व्यक्ति की पहचान असम के कछार जिले के 32 वर्षीय हुसैन अहमद मजूमदार के रूप में हुई. वह फ्लाइट नंबर 6E-2387 से मुंबई से कोलकाता होते हुए सिलचर जा रहा था इस दौरान उसे अटैक आया. वीडियो में दिख रहा है कि उसे दो केबिन मेंबर विमान से बाहर निकलने में मदद कर रहे थे तभी उसे थप्पड़ जड़ दिया गया. हालांकि कुछ लोगों ने उसका विरोध भी जताया. जबकि हमलावर की पहचान हफीजुल रहमान के रूप में हुई है, जिसे कोलकाता पहुंचने के बाद हिरासत में ले लिया गया था हालांकि बाद में उसे पुलिस ने रिहा कर दिया था.
यह वीडियो इंडिगो फ्लाइट का है एक मुस्लिम शख्स को कोई परेशानी हुई उसके चलते एक बेहूदा इंसान ने उसको थप्पड़ मार दिया ,, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन गवर्मेंट ऑफ इंडिया को इस आदमी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए , ऐसे लोगो का इलाज होना बेहद जरूरी है ,,, #indigoflight pic.twitter.com/HtTmZijDWJ
— TANVIR RANGREZZ (@virjust18) August 1, 2025
पीड़ित नहीं पहुंचा सिलचर
सबसे हैरानी की बात ये है कि थप्पड़ मार खाने वाला व्यक्ति अपने घर नहीं पहुंचा है. उसके पिता ने मीडिया को बताया कि न वो घर पहुंचा और न ही उसका फोन लग रहा है. वह मुंबई के होटल में काम करता है और कई बार इसी रास्ते से घर आ चुका है. उसके परिजन उसे लेने के लिए सिलचर हवाई हड्डे पहुंचे तो वो वहां नहीं मिला, इसके बाद वो वीडियो के जरिए पता चला की थप्पड़ खाने वाला व्यक्ति उनके ही घर का है. हालांकि फोन से घरवालों ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन ऑफ था. परिजनों ने ये भी बताया कि न तो इंडिगो और न ही हवाई अड्डे के अधिकारी उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी दे पाए. जिसकी वजह से परिजनों ने उधरबोंड पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
F&Q
सवाल- इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड कब हुआ था?
जवाब- 31 जुलाई को इंडिगो की फ़्लाइट में युवक को थप्पड़ मारा गया था.
सवाल- इंडिगो का विमान कहां जा रहा था.
जवाब- जिस समय ये घटना हुई इंडिगो का विमान कोलकाता होते हुए सिलचर जा रहा था.