Trending Photos
Husband Cheating: एक महिला ने क्वोरा पर एक सवाल पूछा, जो बेहद साधारण था लेकिन उसकी गहराई ने हजारों लोगों के दिलों को झकझोर दिया. उसने लिखा, "मेरे पति अपनी प्रेमिका से प्यार करते हैं, मुझसे नहीं. फिर भी वह मुझे अपने साथ क्यों रखना चाहते हैं?" यह सवाल छोटा था, पर इसके पीछे छुपी पीड़ा और सच्चाई ने इंटरनेट पर भावनाओं की बाढ़ ला दी. इस महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई – न नाम, न जगह, न पारिवारिक जानकारी. लेकिन उसकी बातों से साफ था कि वह एक टूटे हुए रिश्ते में जी रही है और खुद से ज्यादा दूसरों से जवाब चाह रही है.
पत्नी की पोस्ट ने लोगों को चौंकाया
उसकी इस पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने जवाब दिए- कुछ ने दिल से समर्थन किया, कुछ ने सच्चाई से झकझोरा, तो कुछ ने सीधे सवालों से उसे जागरूक किया. एक यूजर ने पति के व्यवहार को लेकर लिखा, "उसे पता है कि बुढ़ापे में या किसी मुसीबत में तुम उसका साथ दोगी, पर उसकी प्रेमिका शायद नहीं. तुम उसके लिए एक बैकअप हो – एक स्पेयर टायर. अब सवाल यह है कि क्या तुम ऐसा जीवन जीना चाहती हो?"
दूसरी महिला ने बड़ी स्पष्टता से कहा, "यह समस्या तुम्हारे पति की नहीं, तुम्हारी है. तुम खुद तय करो कि क्या ऐसे इंसान के साथ रहना चाहती हो, जो तुमसे नहीं बल्कि किसी और से प्यार करता है. अपनी कीमत पहचानो. फैसला लो!" इसने कई महिलाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह प्यार के नाम पर खुद को खो रही हैं? एक और जवाब बहुत ही तीखा था – "तुम्हारा पति स्वार्थी है. वो बदलाव नहीं चाहता, सिर्फ चाहता है कि तुम चुपचाप उसका सहन करो और वो बाहर मज़े करता रहे. उसे यह संतोष मत दो."
लोगों ने पोस्ट पर क्या-क्या कहा?
एक यूजर ने तो सीधा कहा, "अपने शब्दों को फिर से पढ़ो – 'वो मुझसे नहीं, अपनी प्रेमिका से प्यार करता है' – यही सच्चाई है. वो तुम्हारे लिए नहीं, बल्कि अपनी सहूलियत के लिए रह रहा है." हर जवाब कठोर नहीं था. एक यूजर अलीसा दलाबायेवा ने एक उदाहरण देकर समझाया कि कुछ महिलाएं अपने पति को दूसरी महिलाओं से मिलने देती हैं, पर वह उनका व्यक्तिगत निर्णय होता है. उसने सलाह दी, "तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अब तुम्हें अपने लिए सोचने की जरूरत है. अपनी योजना बनाओ."
एक यूजर ने कड़े शब्दों में लिखा, "अगर तुम्हारे अंदर थोड़ी भी आत्म-सम्मान बची है, तो इस रिश्ते को छोड़ दो. बेवफाई, रिश्ते की बुनियाद को तोड़ देती है." इस एक पोस्ट ने हजारों लोगों के दिल को छू लिया, क्योंकि यह सवाल सिर्फ एक महिला का नहीं था, बल्कि उन तमाम औरतों का था जो सिर्फ 'समाज क्या कहेगा' के डर से टूटे रिश्तों में जीती हैं.