Trending Photos
Khan Sir Wife AS Khan Video: देश के चर्चित और सबसे पॉपुलर टीचर खान सर (Khan Sir) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. हालांकि, उनकी पत्नी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी पत्नी का चेहरा देखना चाहता है. अब इसी बीच एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उसमें खान सर की दुल्हन घूंघट उठाते हुए नजर आ रही हैं.
खान सर की वाइफ का एआई फोटो!
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर शादी के एक कार्यक्रम में मेहमानों से बातचीत कर रहे होते हैं और तभी उनकी पत्नी धीरे से दोनों हाथों से अपना घूंघट हटाती हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुराकर पोज देती हैं. इस दृश्य को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी सुंदरता की तारीफों के पुल बांधने लगे. कई यूजर्स ने तो उन्हें 'कोहिनूर' तक कह दिया. लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो असली नहीं है. दरअसल, इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तैयार किया गया है. खान सर की पत्नी का घूंघट हटाने का दृश्य असल में एडिट किया गया है और देखने में यह इतना रियल लगता है कि लोग पहली नजर में इसे नकली मान ही नहीं पा रहे हैं.
पहले भी हो चुका है ऐसा
AI तकनीक के इस इस्तेमाल ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि यह टेक्नोलॉजी अब कितनी वास्तविकता के करीब पहुंच चुकी है. ये पहली बार नहीं है जब किसी फेमस शख्सियत की फोटो या वीडियो के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गई हो. इससे पहले भी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और विराट कोहली-अनुष्का शर्मा जैसे सितारों के भी एआई आधारित फेक वीडियो वायरल हो चुके हैं. इस घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है और यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या भविष्य में AI टेक्नोलॉजी इतनी प्रभावशाली हो जाएगी कि सच और झूठ में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाएगा?