समंदर की लहरों में ऐश कर रहे थे लोग, आंखें खुली तो सामने फुफकार रहा था 6 फीट का सांप और फिर...
Advertisement
trendingNow12802231

समंदर की लहरों में ऐश कर रहे थे लोग, आंखें खुली तो सामने फुफकार रहा था 6 फीट का सांप और फिर...

Trending News: गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए बीच या फिर समुद्र पर जाते हैं, ताकि उन्हें ठंडक का एहसास हो सके लेकिन अगर समुद्र में डरावनी चीजें दिखने लगें तो डर स्वाभाविक है. ऐसा ही इबिजा में हुआ है. 

समंदर की लहरों में ऐश कर रहे थे लोग, आंखें खुली तो सामने फुफकार रहा था 6 फीट का सांप और फिर...

Snakes at Tourist Place: गर्मी के मौसम में लोग छुट्टियों मनाने के लिए पहाड़ों पर या फिर बीच पर जाते हैं. स्पेन के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन इबिजा में भी लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं, लेकिन यहां पहुचंने वाले टूरिस्ट्स के बीच सांपों के डर से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि समुद्र में करीब 6 फीट के लंबे सापों को तैरते हुए देखा जा रहा है. दावा है कि तापमान जैसे ही तापमान-30 डिग्री सेल्सियस के पार गया, इन विशाल सांपों ने समुद्र तटों के आसपास दिखना शुरू कर दिया.

सांप देखकर भागे लोग

मामला इबिजा के उत्तर में पोर्टिनाट्स का है, यहां एक जोड़ा अपनी बोट में मस्ती के साथ सैर कर रहा था, तभी उन्होंने समुद्र में एक लंबा सांप देखा. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा,'बहुत डरावना… इतने सारे सांप देखकर अब पानी में उतरने की हिम्मत नहीं हो रही… इबिजा अब पहले जैसा स्वर्ग नहीं रहा.'

स्थानीय लोगों और टूरिस्ट्स ने बताया कि ये सांप इबिजा के मूल निवासी नहीं हैं और अब ये यहां की छिपकली की प्रजातियों को खत्म कर रहे हैं. वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि एक स्थानीय लिज़र्ड प्रजाति तो पूरी तरह विलुप्त हो चुकी है.

सांप जहरीले नहीं हैं लेकिन...

हालांकि ये सांप जहरीले नहीं हैं, पर उन्हें तैरते हुए देखना लोगों के लिए नया और डरावना अनुभव है. डॉ एंटोनिया मारिया सिरेर, जो बायोलॉजिकल साइंसेज की डॉक्टर हैं, बताती हैं कि इबिजा में ये सांप अकसर सर्दियों में किनारे खड़ी नावों में छिप जाते हैं. जब नाव वापस पानी में लाई जाती है, तो सांप तैरकर जमीन की ओर चले जाते हैं.

'सांपों को भी गर्मी में प्यास लगती है'

अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोग मांग कर रहे हैं कि सरकार तुरंत कार्रवाई करे. सड़कों और खेतों में सांप मिलने की घटनाएं आम हो गई हैं. कई पर्यटकों ने तो डर की वजह से अपनी यात्रा ही रद्द कर दी. एक शख्स ने तो पेड़ पर एक नोट लटका दिया, साथ में पानी का जग रखा जिसमें लिखा था,'सांपों को भी तो गर्मी में प्यास लगेगी!'

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;