Trending Photos
Tea Party In Dubai: माचा जिसे हम ग्रीन टी के तौर पर जानते हैं. भारत में जहां दूध की चाय बेहद ही पसंद की जाती है, लेकिन दुबई में माचा चाय लोगों को खूब भाती है. यह चाय अब दुबई के डांस फ्लोर पर छा रहा है. दुबई में एक माचा थीम वाली रूफटॉप डांस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो ने लोगों को हंसाया भी और हैरान भी किया. दुबई की चमकती स्काईलाइन के बैकग्राउंड में युवा माचा ड्रिंक्स पीते और माचा आइसक्रीम खाते हुए डांस कर रहे हैं. एक लाइव डीजे म्यूजिक बजा रहा है और वीडियो में लिखा, “शनिवार शाम 7 बजे और आप दुबई में माचा रेव पार्टी में हैं.”
दुबई के रूफटॉप पर चाय वाली पार्टी
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “लगता था माचा बोरिंग है? विला सेज और एंजल केक्स ने दुबई की शानदार स्काईलाइन के सामने एक धमाकेदार माचा डांस पार्टी आयोजित की. क्या आप अगली बार शामिल होंगे?” इस पार्टी को लेकर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कई लोगों ने रेव शब्द के इस्तेमाल पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, “इसे रेव मत कहो, पार्टी कह सकते हो.” एक अन्य ने कहा, “माचा के आसपास रेव कैसे? ये तो बस हरी चाय है.” किसी ने मजाक में कहा, “माचा और रेव एक वाक्य में नहीं होने चाहिए, ये पवित्रता के खिलाफ है.”
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
कुछ लोगों ने पार्टी के माहौल पर भी तंज कसा. एक यूजर ने लिखा, “ये क्या नया तमाशा है? मेरे बच्चे की तीसरी जन्मदिन की पार्टी इससे ज्यादा मजेदार थी.” एक अन्य ने कहा, “ये अब तक की सबसे खराब चीज है जो मैंने देखी.” लेकिन कुछ लोग इस अनोखे आयोजन से प्रभावित भी हुए. यह वीडियो दुबई की बदलती सामाजिक संस्कृति को दर्शाता है, जहां नई पीढ़ी अल्कोहल-फ्री पार्टियों को पसंद कर रही है.
दुबई में नया ट्रेंड वायरल
वोग अरेबिया के अनुसार, माचा और कॉफी थीम वाली पार्टियां दुबई में मिलेनियल्स और जेन-जी के बीच लोकप्रिय हो रही हैं. ये अल्कोहल-फ्री इवेंट एक नए तरह के लग्जरी अनुभव का हिस्सा हैं. पीक (PEAQ) दुबई का पहला सोशल वेलनेस क्लब इस ट्रेंड को बढ़ावा दे रहा है. इसके प्रमुख अली हसन ने कहा, “हम एक ऐसी लग्जरी बना रहे हैं जो आपको ऊर्जा दे, न कि थकाए.” इन पार्टियों में टिकट की कीमत करीब 50 दिरहम (लगभग 1,160 रुपये) होती है. मेहमान एस्प्रेसो से लेकर नमकीन कारमेल ओट मिल्क लट्टे तक का लुत्फ उठाते हैं, जबकि डीजे खास म्यूजिक बजाते हैं. ये आयोजन आमतौर पर दिन के समय होते हैं.