Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो में गूंजा एड शीरन का 'Perfect', पैसेंजर ने बना दिया कंसर्ट, वीडियो में झूमते दिखे लोग!
Advertisement
trendingNow12640191

Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो में गूंजा एड शीरन का 'Perfect', पैसेंजर ने बना दिया कंसर्ट, वीडियो में झूमते दिखे लोग!

Bengaluru Metro Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो में सफर के दौरान फैंस ने एड शीरन के 'Perfect' गाने को गाकर अचानक माहौल को म्यूजिक कंसर्ट में बदल दिया. लोग गाने का आनंद लेते हुए झूमने लगे और तालियां बजाने लगे. यह खूबसूरत पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों का दिल जीत लिया.

Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो में गूंजा एड शीरन का 'Perfect', पैसेंजर ने बना दिया कंसर्ट, वीडियो में झूमते दिखे लोग!

Metro Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो का सफर आमतौर पर रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होता है, जहां लोग अपने काम पर जाते हैं या घर लौटते हैं. लेकिन हाल ही में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब मेट्रो के अंदर का माहौल अचानक एक म्यूजिक कंसर्ट में बदल गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवा पैसेंजर्स ने एड शीरन के फेमस गाने ‘Perfect’ को गाना शुरू किया और देखते ही देखते मेट्रो का माहौल जादुई हो गया. लोग गाने के बोल गुनगुनाने लगे, तालियां बजाने लगे और झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें: इस फूल की खेती से होगी तगड़ी कमाई, कम जमीन वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका!

मेट्रो का सफर बना म्यूजिकल जर्नी

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा मस्ती और जोश के साथ एड शीरन के 2017 के सुपरहिट गाने ‘Perfect’ को गा रहे हैं. शुरुआत में कुछ ही लोग गा रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे आसपास के लोग भी उनकी इस खुशी में शामिल होने लगे. कुछ पैसेंजर्स गाने का आनंद लेते हुए मोबाइल से वीडियो बना रहे थे तो कुछ तालियों और हंसी-मजाक के साथ इस म्यूजिकल सफर का हिस्सा बन गए. ऐसा लग रहा था मानो मेट्रो के अंदर ही एक इंप्रोम्प्टू (अचानक बना) कंसर्ट हो रहा हो, जहां हर कोई संगीत की इस खूबसूरत लहर का मजा ले रहा था.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेटं 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर salonistylestories नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अभी  तक लाखों बार से ज्यादा देखा जा चुका है, जबकि कई लोग इसे पसंद किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये होता है असली जादू!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यही संगीत की असली ताकत है, जो अनजान लोगों को भी जोड़ देती है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेंगलुरु मेट्रो में सफर अब सिर्फ ट्रैवल नहीं, एक एक्सपीरियंस बन गया है!" तीसरे यूजर ने लिखा, "काश, हर मेट्रो का सफर ऐसा हो, जहां संगीत के जरिए हम सब एक-दूसरे से जुड़ सकें." बेंगलुरु मेट्रो में हुआ यह इंप्रोम्प्टू म्यूजिक कंसर्ट न सिर्फ वहां मौजूद लोगों के लिए यादगार बन गया, बल्कि अब यह पूरे इंटरनेट पर भी धूम मचा रहा है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;