Viral Video: वायरल इस वीडियो को देखकर कोई भी हैरान रह सकता है. एक छोटी सी लापरवाही कैसे बड़ी मुसीबत बन सकती है, यह वीडियो इसका सबक देता है. इसलिए किसी भी काम को करने से पहले अच्छी तरह सोच लेना जरूरी है, वरना नतीजा खतरनाक हो सकता है.
Trending Photos
Man Face Fire Viral Video: आपने हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर तो देखी ही होगी, जिसमें एक शख्स बाइक पर आग का तूफान बनकर सड़कों पर दौड़ता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही लग रहा है, लेकिन यह एक खतरनाक सच है. इस वीडियो को देखकर कोई भी दंग रह जाएगा, क्योंकि यह सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि एक चेतावनी भी है. दरअसल, एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था, लेकिन यह उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई. तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण उसकी बाइक बेकाबू हो गई और हादसा हो गया. यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि बिना सुरक्षा के ऐसे स्टंट करना कितना खतरनाक हो सकता है. रोमांच के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Viral Pic: 95 साल पहले कैसा दिखता था ब्रिटिश-इंडियन पासपोर्ट, तस्वीर देखकर हक्के-बक्के हो गए लोग!
लाइटर से खेलना पड़ा महंगा
इस वायरल वीडियो में एक नौजवान अपने दांतों से लाइटर तोड़ने की कोशिश करता है, जबकि उसके दूसरे हाथ में भी एक जलता हुआ लाइटर होता है. जैसे ही लाइटर टूटता है, अचानक आग भड़क जाती है और उसके चेहरे पर फैल जाती है. आग लगते ही लड़का घबरा जाता है और जल्दी से कैमरे की तरफ आता है, ताकि देख सके कि उसके चेहरे को कितना नुकसान हुआ है. हालांकि, उसे ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन उसके होठ के एक साइड पर जलने का निशान जरूर रह गया. यह वीडियो एक सबक भी देता है कि लापरवाही से की गई छोटी-छोटी गलतियां भी खतरनाक साबित हो सकती हैं. इसलिए किसी भी चीज़ के साथ ऐसा जोखिम लेने से पहले सोच लेना जरूरी है.
वीडियो देखकर चौंक गए लोग
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इस पर हंस रहे हैं, तो कुछ इसे देखकर सहम गए हैं. वहीं, कुछ लोग इस लड़के की सलामती की दुआ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, "घोस्ट राइडर बनने का टुटोरियल." दूसरा यूजर कहता है, "भगवान ने इसे जीवनदान दिया है." तीसरा यूजर लिखता है, "एक सेकंड का घोस्ट राइडर." चौथे ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "इसे घोस्ट राइडर के अगले पार्ट में ले लो. " अब तक इस वीडियो को 18 लाख 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इस लड़के की मज़ाक बना रहे हैं और इसे एक सीख के तौर पर देख रहे हैं कि लाइटर जैसी चीज़ों से खेलना कितना खतरनाक हो सकता है.