Man drinking Alcohol in Metro?: लो भैया जी सच जान लो. पहले तो फेमस होने के लिए लोग आजकल अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अब एक शख्स गिलास में ऐप्पी फिज डालकर मेट्रो में पीते दिखा इतना ही नहीं उबला हुआ अंडा तोड़कर छिलका उतारकर खाते भी दिखा. वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा कि ये शराब नहीं ऐप्पी है. लेकिन इससे पहले ही वीडियो वायरल हो गया लोगों ने जमकर कमेंटबाजी शुरू कर दी. वीडियो देख एक शख्स ने लिखा- भाई ने सफाई का पूरा ध्यान रखा है. देखें वीडियो.........................................................