Kitchen Viral Tips: किचन में इतनी ज्यादा गंदगी हो जाती है कि हम साफ करते-करते परेशान हो जाते हैं. सिंक में जंग लग जाना या फिर बार-बार उसका चिकना होना. इसके लिए आप एक स्सता और घरेलू हैक ट्राई कर सकते हैं. आपको खाने वाला एल्युमिनियम फॉयल पेपर लेना है और अच्छी तरह से उससे सिंक साफ करनी है. ये किचन सिंक को एकदम चमकदार बना देगा. आप भी देखिए ये वीडियो.