Cute Viral Video: डेली इंटरनेट पर कितनी सारी क्यूट वीडियो वायरल होती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें एक छोटी सी बच्ची कुत्ते का पास खड़ी होती है. पटाखों की वजह से कुत्ता डर जाता है. जैसे ही लड़की देखती है, वो तुरंत उसके कानों पर अपने हाथ रख लेती है. बच्ची की इस हरकत ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. आप भी देखिए ये वीडियो.