Wedding Viral Video: डेली इंटरनेट पर कितनी सारी शादियों की फनी वीडियो वायरल होती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें स्टेज पर चढ़े हुए चचा के दूल्हा-दुल्हन पैर छू रहे थे और उनके हाथ में पैसे थे. जैसे ही लड़का और लड़की ऊपर उठते हैं वैसे ही चचा तुरंत दोनों को फिर से पैर छूने के लिए बोलते हैं और नाचने लगते है. वीडियो देखकर पब्लिक बोली पैसों का चक्कर बाबू भैया. आप भी देखिए ये वीडियो.