मेट्रो में लेडीज कोच में क्यों नहीं जा रही लड़कियां? Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow12719948

मेट्रो में लेडीज कोच में क्यों नहीं जा रही लड़कियां? Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Women In Metro: कुछ लोग महिलाओं के लिए आरक्षित कोच को जरूरी मानते हैं, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है. वहीं, कुछ इसे अनुचित मानते हैं. यह बहस दिखाती है कि सार्वजनिक परिवहन में सुविधा और समानता का संतुलन बनाना कितना मुश्किल है.

 

मेट्रो में लेडीज कोच में क्यों नहीं जा रही लड़कियां? Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Ladies Coach In Bengaluru Metro: बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो एक वायरल वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है. इस 12 सेकंड के वीडियो में महिलाओं के लिए रिजर्व कोच खाली दिख रहा है, जबकि सामान्य कोच में सभी जेंडर के यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है. यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया और इसने लोगों के बीच गर्मागर्म बहस शुरू कर दी.

वीडियो में दिखा चौंकाने वाला सीन

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं का कोच पूरी तरह खाली है और उसे "लेडीज ओनली, जेंट्स नॉट अलाउड" लिखी टेप से अलग किया गया है. दूसरी ओर, सामान्य कोच में यात्रियों की भारी भीड़ है. पोस्ट में लिखा, "सोचिए, दिनभर काम के बाद ट्रेन में ठीक से बैठने की जगह न मिले और आपका टैक्स महिलाओं के खाली कोच के लिए जाए. ऊपर से महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा." इस पोस्ट ने कई लोगों की नाराजगी को हवा दी.

 

 

वीडियो पर लोगों की आईं प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर कई यूजर्स ने गुस्सा जताया. एक यूजर ने लिखा, "महिलाओं का हर क्षेत्र में रिजर्वेशन खत्म करना चाहिए. वे पुरुषों के साथ खड़े होने की बात करती हैं, तो दोनों लिंगों को बराबर मौका मिलना चाहिए." कई लोगों ने खाली कोच को देखकर टैक्स के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया.  हालांकि, कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. एक यूजर ने लिखा, "अगर ज्यादातर पुरुष ठीक से व्यवहार करना जानते, तो अलग कोच की जरूरत ही नहीं पड़ती. यह हमारी अपनी गलती है." एक अन्य ने कहा, "यह इसलिए है क्योंकि कुछ पुरुष दिनभर काम के बाद भी महिलाओं को परेशान करते हैं. चुप रहो." इन कमेंट्स ने बहस को और गर्म कर दिया.

कहां और कब का है वीडियो?

वीडियो में बताया गया कि यह बेंगलुरु के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर लिया गया है, जो नम्मा मेट्रो की पर्पल लाइन पर है. यह लाइन अक्टूबर 2011 से चल रही है और चालघट्टा से व्हाइटफील्ड तक जाती है. एमजी रोड एक प्रमुख स्टेशन है. पर्पल लाइन पर महिलाओं के लिए अलग कोच जून 2018 में शुरू हुआ, जब छह डिब्बों वाली ट्रेनें आईं. उससे पहले, मार्च 2018 से तीन महीने तक पहले कोच के दो दरवाजे महिलाओं के लिए आरक्षित थे. नम्मा मेट्रो ने बढ़ती महिला यात्रियों को देखते हुए अलग कोच शुरू किया. यह कोच पहले डिब्बे में होता है और इसमें केवल महिलाएं यात्रा कर सकती हैं. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने इसे महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए लागू किया. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;