Advertisement
trendingPhotos2742977
photoDetails1hindi

क्यों 7 से 10 हजार रुपये बढ़ जाती है 1.5 टन वाले 5 स्टार Split AC की कीमत, जानें 3 Star वाले से कैसे अलग

क्यों 7 से 10 हजार रुपये 1.5 टन वाले 5 स्टार Split AC की कीमत ज्यादा होती है. जानें 3 Star वाले एसी ये ये कैसे अलग है?

1/5

तेज गर्मी पड़ने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में AC काफी हद तक गर्मियों में सुकून देता है. अगर आप नया AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानना जरूरी हो जाता है कि 3 स्टार वाला एसी लेना चाहिए या फिर 5 स्टार एसी, क्यों 5 स्टार एसी 3 स्टार एसी से महंगा आता है, आपको बतातें हैं दोनों के बीच मुख्य अंतर.

बिजली की खपत

2/5
बिजली की खपत

3-स्टार और 5-स्टार एसी के बीच का फर्क मुख्य रूप से बिजली की खपत (Power Consumption) और लंबे समय में बिजली बिल की बचत से जुड़ा होता है. 3-Star AC सालाना ₹6000-₹8000 तक का बिजली बिल ला सकता है. वहीं 5-Star AC वही काम करके सालाना ₹3000-₹5000 तक में बिजली बिल निपटा सकता है.

कूलिंग कैपेसिटी (Cooling Capacity)

3/5
कूलिंग कैपेसिटी (Cooling Capacity)

5 स्टार AC 3 स्टार AC की तुलना में अधिक कूलिंग करते हैं. इसका मतलब है कि वे कम समय में कमरे को ठंडा कर सकते हैं. अगर आप पंखे के साथ एसी का इस्तेमाल करते हैं तो 5 स्टार एसी 3 स्टार एसी की तुलना में जल्दी कमरे को ठंडा कर सकता है.

फीचर्स के नजरिए से

4/5
फीचर्स के नजरिए से

5 स्टार एसी में अक्सर 3 स्टार एसी की तुलना में बेहतर और ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. जैसे कि इन्वर्टर तकनीक, बेहतर फिल्टर और स्मार्ट कंट्रोल.

कीमत

5/5
कीमत

कीमत की बात करें तो 5 स्टार एसी कूलिंग कैपेसिटी,  ज्यादा फीचर्स और बिजली की खपत कम करने की वजह से 3 स्टार एसी से 7 हजार रुपये ज्यादा महंगे पड़ सकते हैं. लेकिन लंबे समय के नजरिए से ये फायदे का सौदा हो सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;