Advertisement
trendingPhotos2670713
photoDetails1hindi

17 साल की हो गई 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी, बनना चाहती हैं सुपरस्टार, पढ़ाई से लेकर डांस हर चीज में हैं नंबर 1

Bajrangi Bhaijaan Munni AKA Harshaali Malhotra​: 2015 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नजर आने वाली वो छोटी सी बच्ची 'मुन्नी' याद है ना आपको? अब वो 17 साल की हो चुकी है. आज जब भी उस फिल्म को देखते हैं तो ऐसा ही लगता है कि आज भी मुन्नी वैसी की ही दिखती होगी प्यारी सी और छोटी सी. आज भी मुन्नी वैसी ही दिखती हैं, लेकिन अब वो बड़ी हो चुकी हैं और बला की खूबसूरत होती जा रही हैं, जिनके आगे तो आज कल की एक्ट्रेसेस भी कुछ नहीं हैं.  

'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी

1/6
'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी

10 साल पहले सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आने वाले 'मुन्नी' उर्फ ​​हर्षाली मल्होत्रा अब 17 साल की हो चुकी हैं. 10 सालों में हर्षाली कितनी बड़ी हो गई और बदल गई ये देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. हर्षाली ने अपने करियर के लिए काफी कुछ सोचकर रखा है, लेकिन फिलहाल वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. चलिए बताते हैं वो क्या करना चाहती हैं और कैसे डांस से लेकर पढ़ाई हर चीज में नंबर 1 हैं. 

17 साल की हो गईं 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी

2/6
17 साल की हो गईं 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी

हर्षाली मल्होत्रा का जन्म 3 जून, 2008 को मुंबई, महाराष्ट्र में विपुल मल्होत्रा और काजल मल्होत्रा के घर हुआ था. उनके पिता एक बिजनेसमैन है और मां गृहिणी हैं. वे इस समय सेवन स्क्वायर अकादमी, मुंबई में पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई में भी वे काफी होशियार हैं और 10वीं क्लास में वो 83% माक्स हासिल कर चुकी हैं. उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई और अभिनय दोनों में बैलेंस बनाए रखने के लिए इंस्पायर करते हैं. बचपन से ही हर्षाली को एक्टिंग में इंटरेस्ट था, लेकिन उन्होंने पहले अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी. 

2013 में किया था पहला डेब्यू

3/6
2013 में किया था पहला डेब्यू

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हर्षाली ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में एक टीवी सीरियल 'बजेट' से की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से मिली, जिसमें उन्होंने मुन्नी का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान की होती हैं, लेकिन भारत में रह जाती हैं. फिल्म में उनकी मासूमियत और अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनका सपना भविष्य में एक सुपरस्टार बनना है. हर्षाली सलमान खान जैसी बड़ी स्टार बनना चाहती हैं, जिसके लिए वो अभी से मेहनत भी कर रही हैं. 

डांसिंग में नाहिर हैं हर्षाली मल्होत्रा

4/6
डांसिंग में नाहिर हैं हर्षाली मल्होत्रा

बड़ी स्टार बनने का सपना देखने वाली हर्षाली मल्होत्रा न केवल पढ़ाई और अभिनय में बल्कि डांस में भी माहिर हैं. उन्होंने कथक नृत्य की औपचारिक शिक्षा ली है और इस कला में काफी अच्छी हैं. इसके अलावा, उन्हें पेंटिंग, गाने और डांसिंग का भी शौक है. खाली समय में वो अपने शौक पूरे करने में समय बिताना पसंद करती हैं. हर्षाली अपने करियर और इंटरेस्ट्स के बीच बैलेंस बनाकर चलती हैं. उनका मानना है कि एक कलाकार के लिए केवल अभिनय ही नहीं, बल्कि बाकी आर्ट्स में भी निपुण होना जरूरी है.

फैन फॉलोइंग और सोशल मीडिया

5/6
फैन फॉलोइंग और सोशल मीडिया

इतना ही नहीं, हर्षाली मल्होत्रा ने बेहद कम उम्र में अपनी वो पहचान बना ली हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और काफी एक्टिव भी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर अपनी फोटोज के साथ-साथ डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसके जरिए वो अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और उनकी ये बात उनके फैंस को भी खूब पसंद आती है. उनके चाहने वाले उनकी मासूमियत और क्यूटनेस को बहुत पसंद करते हैं. 

हर्षाली की नेटवर्थ और कमाई

6/6
हर्षाली की नेटवर्थ और कमाई

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम उम्र में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाली हर्षाली मल्होत्रा की टोटल नेटवर्थ 50 लाख रुपये से ज्यादा बताई जाती है. उनकी कमाई कामेन सोर्स एक्टिंग, सोशल मीडिया प्रमोशन और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. कई कंपनियां उन्हें अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए अच्छा खासा पैसा देती हैं. इसके अलावा, उनके फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले समय में वे फिल्मों और वेब सीरीज में जरूर नजर आएंगी. हर्षाली अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चुकी हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;