Advertisement
trendingPhotos2703179
photoDetails1hindi

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'सिकंदर', लेकिन क्या आपने नोटिस की सलमान खान की फिल्म में ये 3 बड़ी खामियां

Salman Khan Movie Sikandar Big Mistakes: सलमान खान, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर 30 मार्च ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन हो चुके हैं. 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में 74 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप ये फिल्म देख चुके हैं तो क्या आपने इसमें इन गलतियों को नोटिस किया? 

क्या आपने नोटिस की ये खामियां?

1/5
क्या आपने नोटिस की ये खामियां?

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन हो चुके हैं. ये फिल्म सिकंदर नाम के एक राजा की कहानी है, जिसका किरदार सलमान ने निभाया है. राजकोट के लोग उन्हें भगवान की तरह मानते हैं. फिल्म की शुरुआत में एक मिनिस्टर का बेटा अर्जुन (प्रतीक बब्बर) फ्लाइट में एक महिला से बदतमीजी करता है. संजय उसे सबक सिखाता है और अर्जुन इस बेइज्जती से नाराज संजय से बदला लेने की ठान लेता है. इसके बाद फिल्म में एक्शन और ड्रामा की शुरुआत होती है. हालांकि, फिल्म में कुछ खामियां भी हैं, जिनको शायद आपने नोटिस न किया हो.

स्टारकास्ट की एक्टिंग और चंद डायलॉग्स

2/5
स्टारकास्ट की एक्टिंग और चंद डायलॉग्स

सबसे पहले बात एक्टिंग की करते हैं. सलमान की एक्टिंग में कुछ नया देखने को नहीं मिलता. वो हमेशा की तरह ही पहले वाले अपने स्टाइल में एक्शन करते नजर आए. उनका ह्यूमर और कॉमेडी डायलॉग्स दर्शकों को हंसा नहीं पाते. इमोशनल सीन में भी परफॉर्मेंस कुछ कमजोर नजर आती है. रश्मिका का रोल काफी छोटा है, लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया है. शरमन जोशी का किरदार भी ज्यादा समझ नहीं आता. प्रतीक बब्बर, सत्यराज और किशोर कुमार जी की एक्टिंग भी छोड़ी ओवर नजर आती है, जो दर्शकों को लुभाने में खास कामयाब नहीं होते. 

फिल्म के डायरेक्शन में दिखी कमी

3/5
फिल्म के डायरेक्शन में दिखी कमी

अगर बात डायरेक्शन की बात करें तो ए.आर. मुरुगदास ने कई अच्छी फिल्मों का डायरेक्टशन किया है, लेकिन इस फिल्म में डायरेक्शन की थोड़ी कमी नजर आई. ऐसे में इस फिल्म का नाम उनकी कमजोर फिल्मों की लिस्ट में शामिल सकती है. कहानी में कई जगह खामियां दिखती हैं, जिससे ये कमजोर लगती है. स्क्रीनप्ले भी सही से नहीं लिखा गया, कई सीन सिर्फ फिल्म की लंबाई बढ़ाने के लिए जोड़े गए हैं. इमोशन्स और लॉजिक की कमी के चलते दर्शक फिल्म से जुड़ नहीं पाते. कुल मिलाकर, डायरेक्शन और कहानी में मजबूती देखने को नहीं मिलती.

सलमान की पिछली फिल्मों जैसे दमदार नहीं म्यूजिक

4/5
सलमान की पिछली फिल्मों जैसे दमदार नहीं म्यूजिक

अब बात आती है फिल्म के म्यूजिक और गानों की. सलमान खान ने आजतक जितनी भी फिल्मों में काम किया है उन फिल्मों के गानों को खूब पसंद किया जाता है. फिर चाहे उनकी वो फिल्म फ्लॉप ही क्यों न हुई हो. लेकिन म्यूजिक हमेशा अच्छा ही रहा है. लेकिन इस फिल्म के गाने उतने दमदार नहीं हैं. फिल्म के गाने दर्शकों के दिल में वो जगह नहीं बना पाते, जो उनकी पिछली फिल्म के गानों ने बनाए. कुछ सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है, लेकिन वो भी फिल्म को खास नहीं बना पाता. कुल मिलाकर, इस फिल्म का म्यूजिक भी ठीक ठाक है बस. 

क्या सिनेमाघरों में ये फिल्म देखें या नहीं?

5/5
क्या सिनेमाघरों में ये फिल्म देखें या नहीं?

अगर आप सलमान खान के बड़े फैन हैं और उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, एक्शन देखना चाहते हैं और उनका स्टाइल देखना चाहते हैं, तो आपको फिल्म पसंद आएगी. लेकिन कहानी, स्क्रीनप्ले ऐसा है कि अगर आप सलमान के फैन नहीं हैं, तो 2 घंटे 28 मिनट की ये फिल्म आपको बोर कर देगी. इस फिल्म को IMDb पर भी 10 में से 5.4 की ही रेटिंग मिली है. हालांकि, अभी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं तो ऐसे में फिल्म की कलेक्शन में काफी बदलान की उम्मीदें हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;