Advertisement
trendingPhotos2785187
photoDetails1hindi

26 साल पुरानी वो फिल्म, जिसमें एक्ट्रेस को देख आड़े-टेढ़े मुंह बनाते थे सलमान खान, तंग आ गई थी एक्ट्रेस

26 Year Old Blockbuster Film:  टीवी पर आज भी इस 26 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म को लोग देखते हैं और खूब एंजॉय करते हैं, यह एक फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्म थी. इस फिल्म के किस्से को याद करते हुए एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बताया कि एक्टर सलमान खान के साथ उनकी बिल्कुल नहीं बनती थी. सेट पर सलमान उन्हें बहुत परेशान करते थे. 

'हम साथ-साथ हैं'

1/5
'हम साथ-साथ हैं'

26 Year Old Blockbuster Film Hum Saath-Saath Hain: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली एवरग्रीन फिल्मों में से एक 'हम साथ-साथ हैं' है. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा आज भी काफी पसंद किया जाता है. 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की काफी जबरदस्त जोड़ी बनी थी. इस फिल्म को लोग आज भी काफी चाव से देखते हैं. फिल्म में सभी एक्टर्स का काम काफी कमाल का था. इस फिल्म में तीन भाई और उनके परिवार की जबरदस्त कहानी दिखाई गई थी, जिसने सभी का दिल जीता था.

 

काफी परेशान करते थे सलमान खान

2/5
काफी परेशान करते थे सलमान खान

हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खुलासा किया कि 'हम साथ-साथ हैं' के सेट पर सलमान खान उन्हें काफी परेशान करते थे, जिसके वजह से सलमान से उनकी बिल्कुल नहीं बनती थी. सोनाली बेंद्रे ने 'बॉलीवुड बबल' को संग खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने किरदार 'प्रीति' के खास पलों को याद किया और शूटिंग के किस्से को सुनाए. 

सलमान की हरकतों से आ गई थी तंग

3/5
सलमान की हरकतों से आ गई थी तंग

'बॉलीवुड बबल' को दिए हाल ही इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि 'मैं और सलमान फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी लड़ाई किया करते थे. सलमान सेट पर काफी मस्ती करते थे.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'जब भी वह अपना क्लोजअप सीन शूट कर रही होती थी तो सलमान उनके सामने अजीब-अजीब चेहरे बनाते थे. मैं सलमान की इस हरकत से काफी तंग आ जाती थी, लेकिन मैंने उन्हें इस फिल्म के दौरान काफी जाना.'

काफी अच्छे इंसान हैं सलमान

4/5
काफी अच्छे इंसान हैं सलमान

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने आगे बताया कि 'सलमान काफी अच्छे इंसान हैं और इस बात का अंदाजा उन्हें काफी समय बाद हुआ था. क्योंकि सलमान सामने वाले के लिए अपने आप को पसंद कराना मुश्किल कर देते हैं. सलमान अपनी अच्छाई को अपने अंदर ही छिपा लेते हैं और बाहर से खुद को काफी सख्त इंसान दिखाते हैं. लेकिन वो सख्त नहीं हैं बल्कि अंदर से काफी सॉफ्ट हैं. इस बात को समझने में मुझे काफी समय लगा. पहले मैं सोचती थी कि ये कैसा इंसान है.'

गाने में पहना था 20 किलो का लहंगा

5/5
गाने में पहना था 20 किलो का लहंगा

सोनाली बेंद्रे ने आगे बताया कि फिल्म में उन्होंने गोल्डन लहंगा पहना था, जिसमें शूटिंग करने में उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. क्योंकि उस लहंगे का वजन 20 किलो था. इस लहंगे के साथ गहने भी पहने थे और उन गहनों से मेरी बॉडी पर एलर्जी हो गई थी. जिसके वजह से गाना शूट करने में भी काफी परेशानी हुई थी. बता दें कि सलमान खान और सोनाली की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि 'हम साथ-साथ है' फिल्म के बाद इन दोनों ने साथ काम नहीं किया.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;