Advertisement
trendingPhotos2845802
photoDetails1hindi

हजारों का स्मार्टफोन कह देगा आपको अलविदा, आज नहीं बदलीं ये आदतें तो...

मोबाइल फोन का इस्तेमाल लोग सालों से कर रहे हैं. वक्त के साथ यह फोन लगातार स्मार्ट होते जा रहे हैं. ऐसे में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो अपने फोन से जुड़ी बहुत सारी चीजों के बारे में नहीं जानतें. आज हम आपको कुछ ऐसी हैरानी करने वाली आपकी गलतियां बता रहे हैं, जो आपके महंगे स्मार्टफोन्स खराब कर सकती हैं.

ओवरनाइट फोन चार्ज

1/5
ओवरनाइट फोन चार्ज

अगर आपको भी रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर सोने की आदत है तो तुरंत इसे बदल लीजिए. पूरी रात फोन चार्जिंग पर लगे रहने से आपने मोबाइल की बैटरी खराब होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है.

ऑरिजिनल चार्जर

2/5
ऑरिजिनल चार्जर

अगर आप अपना फोन किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते हैं तो अपनी इस बुरी आदत को भी बदल लीजिए. कोई भी लोकल चार्जर या किसी दूसरी कंपनी की चार्जर आपके फोन और इसकी बैटरी दोनों ही खराब कर सकता है.

0 न करें बैटरी

3/5
0 न करें बैटरी

कई लोग फोन को तब तक इस्तेमाल करते रहते हैं जब तक इसकी बैटरी 0 नहीं पहुंच जाती. अगर आप भी अगर ऐसा करते हैं तो जल्द ही आपके फोन की बैटरी खराब होने वाली है, इसलिए जरूरी है कि तुरंत अपनी इस आदत को बदल लिया जाए.

गलत केबल

4/5
गलत केबल

अगर आपकी चार्जिंग केबल खराब हो गई है और आप किसी भी सस्ती या लोकल केबल का इस्तेमाल कर अपने फोन को चार्ज करने लगे हैं तो आपकी ये लापरवाही आपका फोन खराब कर सकती है. इसलिए जरूरी है कुछ पैसे बचाने के लिए अपना हजारों का मोबाइल खराब न करें.

जरूर रखें ध्यान

5/5
जरूर रखें ध्यान

वक्त रहते अपनी इन बुरी आदतों को बदल लें वरना फोन खराब होने में देर नहीं लगेगी. फिर शायद आपको समझ भी न आए यह किस वजह से हुआ है. ऐसे में फोन की रिपेयरिंग में आपको मोटा खर्च उठाना पड़ सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;