Indian cricketers who never score Test century in England: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरा हमेशा से मुश्किल रहा है. वहां रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है. सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर जमकर रन बनाए हैं. वहीं कुछ ऐसे भी दिग्गज रहे हैं जो वहां कभी टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाए हैं. इनमें कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सैकड़ा लगाने का लक्ष्य टीम इंडिया के सभी क्रिकेटर बनाते हैं, लेकिन उनमें कुछ ही सफल होते हैं. हम ऐसे दिग्गजों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जो इंग्लैंड में कभी शतक नहीं लगा पाए हैं.
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंग्लैंड की धरती पर 12 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान 23 पारियों में उन्होंने 778 रन बनाए. उनके नाम 8 अर्धशतक हैं. धोनी ने 37.04 की औसत से इंग्लैंड में रन बनाए हैं, लेकिन वहां कभी शतक नहीं लगा पाए.
टीम इंडिया के महान टेस्ट बल्लेबाजों में एक वीवीएस लक्ष्मण भी इंग्लैंड में कभी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए. लक्ष्मण ने 11 टेस्ट मैचों में 586 रन बनाए. उनका औसत 34.47 का रहा. लक्ष्मण ने 5 अर्धशतक जड़े, लेकिन 100 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए.
मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारत के पूर्व ओपनर संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 35.66 की औसत से 321 रन बनाए. मांजरेकर ने वहां 3 अर्धशतक जरूर बनाए, लेकिन वहां शतक लगाने का उनका सपना पूरा नहीं हुआ.
भारत के स्टाइलिश ओपनर शिखर धवन भी इंग्लैंड में शतक से दूर रहे. धवन ने 7 मैचों की 14 पारियों में 284 रन बनाए. उनका औसत 20.28 का रहा. वह इंग्लैंड में कभी शतक और अर्धशतक नहीं लगा पाए. उनका उच्चतम स्कोर 44 रन रहा.
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड में भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला. 10 पारियों में उन्होंने 284 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 91 रहा. कार्तिक ने 3 अर्धशतक लगाए. उनका औसत 28.40 का रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़