World Most Watched TV Show: अब तक कई टीवी शोज आ चुके हैं, जिनको लोगों ने खूब पसंद किया और इतना प्यार की वो हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहे. लेकिन आज हम आपको दुनिया सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इतना ही नहीं, ये एक ऐसा शो है जिसने अपने 78 एपिसोड से सिर्फ 25 दिनों में 8,50,00,00,000 व्यूज बटोर लिए थे. क्या आपने देखा ये शो?
70-80 के दौर में जब भारत में टीवी नया-नया आया था, तब एक ऐसा शो आया जिसने पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया. जब इसका टेलीकास्ट होता था, तब गलियां सूनी हो जाती थीं और लोग अपने काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते थे. बसों और ट्रेनों तक में देरी हो जाती थी, क्योंकि हर कोई इसे देखना चाहता था. लोगों में इस शो को लेकर इतना उत्साह था कि इसे 'फीवर' कहा जाने लगा. इस शो ने सिर्फ मनोरंजन नहीं किया, बल्कि लोगों के जीवन और सोच पर गहरा असर डाला.
इस ऐतिहासिक धारावाहिक का नाम था 'रामायण', जिसे रामानंद सागर ने बनाया था. ये शो वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस पर आधारित था. इसका टेलीकास्ट दूरदर्शन पर 25 जनवरी, 1987 से शुरू हुआ और टोटल 78 एपिसोड दिखाए गए थे. हर रविवार सुबह 9:30 बजे लोग टीवी पर इसका इंतजार करते थे. रामानंद सागर ने इसे बहुत सोच-समझकर और मेहनत से बनाया था. उन्होंने इसकी कहानी को सही ढंग से दिखाने के लिए 14 अलग-अलग रामायणों का अध्ययन किया था.
इस शो में भगवान राम के जीवन की पूरी कहानी दिखाई गई थी. उनके जन्म से लेकर वनवास, सीता हरण, रावण वध और फिर अयोध्या लौटने तक. राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे किरदारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था. सीता का किरदार दीपिका चिखलिया और हनुमान की भूमिका में दारा सिंह नजर आए थे. रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था. ये किरदार इतने फेमस हुए कि लोग इन्हें असल भगवान की तरह मानने लगे.
इस शो की शूटिंग मुंबई के पास उमरगांव में हुई थी. उस समय तकनीक बहुत सीमित थी, फिर भी युद्ध और चमत्कारों के सीन बेहद शानदार थे. धुएं के लिए अगरबत्तियों का इस्तेमाल किया गया और पहाड़ भी कागज से बनाए गए. एक एपिसोड बनाने में करीब 9 लाख रुपये खर्च होते थे, जो उस समय बहुत बड़ी रकम थी. वहीं दूरदर्शन को हर एपिसोड से करीब 40 लाख रुपये की कमाई होती थी. 1987-88 में इस शो को 82% दर्शकों ने देखा था और इसे 65 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.
2020 में जब देश में लॉकडाउन लगा था, तब इस शो को दोबारा टेलीकास्ट किया गया. इस बार भी लोगों का प्यार कम नहीं था. 16 अप्रैल 2020 को दिखाए गए एक एपिसोड को अकेले 7.7 करोड़ लोगों ने देखा. पूरी बार फिर से करीब 20 करोड़ दर्शक जुड़े. कुछ मीडिया आंकड़ों के मुताबिक, इस तरह रामायण को टोटल मिलाकर करीब 85 करोड़ बार देखा गया. आज भी इसे IMDb पर 9.1 की रेटिंग मिली हुई है, जो इसकी लोकप्रियता को दिखाती है और आज भी लाखों लोगों इसे देखना पसंद करते हैं. इसका नाम गिनीज और लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़