Advertisement
trendingPhotos2822075
photoDetails1hindi

उड़ान भरी… लेकिन कभी लौटा नहीं! 35 साल बाद लैंड हुई फ्लाइट, दरवाजा खोला तो मिले सिर्फ कंकाल ही कंकाल

Santiago Flight 513: टाइम ट्रैवल आद भी लोगों के लिए बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है. Time Travellers को लेकर बहुत सारी कहानियां हमारे ईर्द-गिर्द घूमती रहती हैं जिसकी अलग-अलग धारणाएं हैं. आज हम आपको Santiago Flight 513 के बारे में बताएंगे...

 

कब हुआ था गायब

1/7
कब हुआ था गायब

रहस्यमय फ्लाइट जिसका नाम Santiago Flight 513 था, अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ने के दौरान गायब हो गया था. जब यह लापता हुआ तो सभी ने ये मान लिया कि यह विमान जरूर ही किसी दुर्घटना का शिकार हो गया होगा. आइए जानते हैं इस Mystery के पीछे की पूरी कहानी.

 

अजीबोगरीब है कहानी

2/7
अजीबोगरीब है कहानी

दुनिया भर में कई सारी अजीबोगरीब कहानियां सर्कुलेट करती रहती हैं. ऐसी ही एक अनसुलझी पहेली है सैंटियागो फ्लाइट 513 की. इस फ्लाइट की कहानी कुछ ऐसी है कि यह 1954 में उड़ा और 1989 में दोबारा लैंड हुआ, यानि पूरे 35 सालों के बाद.

 

कहां खुला था राज

3/7
कहां खुला था राज

1989 में टैबलॉयड वीकली वर्ल्ड न्यूज द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक सैंटियागो एयरलाइंस की फ्लाइट 513 ने 14 सितंबर 1954 पश्चिम जर्मनी के आचेन से उड़ान भरी थी.

 

क्या था लैंडिंग का टाइम?

4/7
क्या था लैंडिंग का टाइम?

18 घंटों का सफर तय करने के बाद इस फ्लाइट को ब्राजील के पोर्टो एलेग्रे में उतरना था लेकिन ये कहां गया ये आज भी पहले ही बना हुआ है.

 

विमान की खोज

5/7
विमान की खोज

इस विमान की तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया, अधिकारियों द्वारा काफी दिनों तक खोजबीन की गई लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा और ना ही कोई मलबा मिला. 

35 साल बाद वापसी

6/7
35 साल बाद वापसी

12 अक्टूबर 1989 को ब्राजील के पोर्टो एलेग्रे एयरपोर्ट पर एक अंजान विमान दिखा. वहां मौजूद लोगों ने जब फ्लाइट के अंदर देखा तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं.

 

अंदर ऐसा क्या था?

7/7
अंदर ऐसा क्या था?

जहाज लैंड होने के बाद उसमें सभी यात्रियों के कंकाल अपनी सीट पर मौजूद थे, साथ ही कॉकपिट में पायलट का कंकाल भी उसकी सीट पर था. हालांकि यह घटना सच है या मनगढ़ंत ये आज भी सवाल है. लेकिन फिर भी ये टाइम ट्रैवल के सबसे बड़े अनसुलझे रहस्यों में से एक है. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;