Akshaya Tritiya 2025 Daan Remedies: जिनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे कोई गहना खरीद पाएं तो इस शुभ तिथि पर दान के उपाय करें. आइए जानें अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार क्या दान करें.
मेष राशि के जातक अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और कुबेर जी को प्रसन्न कर उनकी कृपा चाहिए तो इस शुभ दिन पर गेहूं का दान जरूर करें और घर में शाम के समय दीया जलाएं.
वृषभ राशि के जातक अगर अक्षय तृतीया के दिन दूध का दान करें तो उनके जीवन में खुशियों का प्रवेश हो सकता है. सुख समृद्धि से जीवन निखर सकता है.
अक्षय तृतीया के शुभ दिन मिथुन राशि के जातकों को हरी मूंग दान करना चाहिए. यह दान जातकों के घर-परिवार में खुशियों का प्रवेश हो सकता है. रुके काम बन सकते हैं.
कर्क राशि के जातक अगर अक्षय तृतीया की तिथि पर मिश्री का दान करें तो उनके लिए यह काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है. वहीं धन का दान करना भी शुभ फलदायी हो सकता है.
मां लक्ष्मी और कुबेर देव की एक साथ कृपा पाने के लिए गेहूं का दान करने शुभ सिद्ध हो सकता है. अक्षय तृतीया तिथि पर मंदिर में पूजा पाठ करना जीवन की कठिनाइयां दूर कर सकती है.
कन्या राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया पर खीरे का दान करना शुभ सिद्ध हो सकता है. जातकों के जीवन ममृद्धि आ सकती है और कुंडली के ग्रह बलवान हो सकते हैं.
अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अगर जल का दान करें तो तुला राशि वालों का मन शांत रहेगा. राहगीरों जल दान करें और गरीबों को जूते-चप्पल, कुंडली में शनि बलवान होगा.
वृश्चिक राशि के जातक अगर अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर गरीबों को जल दान करें को माता लक्ष्मी और कुबेर देव प्रसन्न होकर जातक और उसके परिवार पर कृपा बनाए रखेंगे.
धनु राशि के जातक अगर अक्षय तृतीया पर चने की दाल दान करें तो लाभ ही लाभ होगा. परेशानियां दूर होंगी. रूके हुए काम बनने लगेंगे.
मकर राशि के जातक अगर गरीबों को जल का दान करें तो वो भी मटके में भरकर तो जातकों के लिए यह अति शुभ सिद्ध हो सकता है. पुण्य और धन की प्राप्ति हो सकती है.
कुंभ राशि के जातक अगर मौसमी फलों का दान करें तो लाभ होगा. इस दान के फल से जातकों के जीवन में खुशियां बनीं रहेंगी और गृह क्लेश नहीं होगा.
लंबे समय से अगर पैसों की तंगी है तो अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और कुबेर देव प्रसन्न करें. इसके लिए गरीबों को बेसन की मिठाई का दान करें. समस्याओं से छुटकारा मिल पाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़