Advertisement
trendingPhotos2830451
photoDetails1hindi

अनुराग कश्यप की बेटी ने 7 महीने बाद दोबारा की शादी, पहनी अपनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस, वेडिंग फोटोज वायरल

Aaliyah Kashyap Wedding Pics: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने हाल ही में शेन ग्रेगॉयर संग क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोबारा शादी की है.आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

1/5

Aaliyah Kashyap Wedding Pics: जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने न्यूयॉर्क में एक बार फिर अपने पति शेन से शादी कर ली है.सोमवार को उन्होंने न्यूयॉर्क में अपनी दूसरी ईसाई शादी की तस्वीरें पोस्ट की, जो मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी के करीब आठ महीने बाद हुई थी.

2/5

इस बार आलिया कश्यप ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है.शादी में आलिया ने अपनी सास का 30 साल पुराना व्हाइट कलर का गाउन पहना है.उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

3/5

आलिया सफेद ऑफ-शोल्डर वेडिंग ड्रेस और लेस ग्लव्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.उन्होंने घूंघट भी पहना था और अपने बालों को कर्ल में स्टाइल किया था.शेन काले रंग के टक्सेडो और बो टाई में खूबसूरत लग रहे थे.दोनों की तस्वीरों में उन्हें एक-दूसरे को चूमते, पोर्ट्रेट के लिए पोज देते और बगीचे में मस्ती करते हुए दिखाया गया है. 

4/5

आलिया ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हमने फिर से शादी कर ली.खुशी कपूर, करीना बैरी, साक्षी शिवदासानी ने जोड़े को उनके खास दिन की शुभकामनाएं दीं.एक्टर निखिल द्विवेदी ने मजाक में कहा कि फिर से अच्छी पकड़!! शायद ही कोई दोनों बार समझदार हो.एक व्यक्ति ने लिखा कि नहीं, यह बहुत खूबसूरत है. 

5/5

इस खास मौके पर आलिया ने अपनी सास की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस को पहना.तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि हमारी अमेरिकी शादी के लिए मैंने अपनी खूबसूरत सास की 30 साल पुरानी शादी की पोशाक पहनी और यह बहुत खास थी.टाइमलेस और क्लासिक.बता दें कि कपल ने दिसंबर साल 2024 में मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;