Advertisement
trendingPhotos2731590
photoDetails1hindi

क्या Split या Window Ac की भी होती है Expiry डेट? 90% लोग नहीं जानते सही जवाब

क्या Split या Window Ac की भी होती है Expiry डेट होती है? ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है. जानिए एसी को यूज करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

कितनीहोती है एसी की लाइफ

1/5
कितनीहोती है एसी की लाइफ

क्या AC की भी बाकी सारी चीजों की तरह एक्सपायरी डेट होती है? ये सवाल कई लोगों के मन में आता है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है. अगर आप एक नया विंडो या स्प्लिट एसी (Window & Split AC) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए की एसी की लाइफ कितनी हो सकती है?

एसी टिप्स

2/5
एसी टिप्स

हालांकि मशीन की कंडीशन के आधार पर ये तय होता है कि डिवाइस की लाइफ कितनी हो सकती है. वैसे ज्यादातर 8 से 10 साल की कंप्रेसर वारंटी एसी बनाने वाली कंपनियां देती हैं.

एसी लाइफ

3/5
एसी लाइफ

एसी को अगर 10 साल या उससे ज्यादा यूज करना है तो उसकी समय-समय पर मेंटेनेंस और सर्विसिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. नहीं तो मशीन 10 साल के पहले भी खराब हो सकती है.

एसी की लाइफ कैसे बढ़ाएं

4/5
एसी की लाइफ कैसे बढ़ाएं

विंडो एसी को आप लगातार इस्तेमाल करते हैं तो मशीन पर लोड बढ़ने की वजह से मशीन जल्दी खराब हो सकती है. ऐसे में ओवरहीटिंग से बचाने के लिए मशीन को दिनभर में सिर्फ 10 घंटे की इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है.

एसी मेंटेनेंस टिप्स

5/5
एसी मेंटेनेंस टिप्स

इसके अलावा अगर बार एसी मेंटेनेंस का खर्चा मांग रहा है, कूलिंग कम रहा है, बिजली की खपत ज्यादा कर रहा हो तो आप ये मान सकते हैं कि मशीन को बदलने का समय आ गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;