Shubhman Gill Records: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2 मैचों में ही 585 रन ठोक दिए हैं. गिल ने चार पारियों में तीन शतक लगाए हैं. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. लीड्स में गिल ने टेस्ट में कप्तानी डेब्यू मैच में ही 147 रन बनाया था. इसके बाद एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में उन्होंने 269 और 161 रन बनाए. इस दौरान गिल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए. उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. अब उनके निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड हैं. वह अगले 25 दिनों में सीरीज के समाप्त होते-होते कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. हम ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में आपको यहां बता रहे हैं.
सुनील गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 774 रन बनाए थे. वह भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी. उनके करीब यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली पहुंचे, लेकिन गावस्कर को पीछे नहीं छोड़ पाए. गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 732 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 2023-24 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 712 रन बनाए. विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन बनाए थे. कोहली ने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 655 रन बनाए थे. शुभमन अभी 2 मैचों में 585 रन ठोक चुके हैं. वह इन सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं.
शुभमन गिल अगर सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों में 226 रन बना लेते हैं तो एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ब्रैडमैन ने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे. भारत के लिए इस मामले में सुनील गावस्कर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रहते हुए एक सीरीज में 732 रन बनाए थे.
SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में से किसी एक में खेलना पारंपरिक रूप से किसी एशियाई बल्लेबाज के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण दौरों में से एक होता है. शुभमन गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन सकते हैं. 1930 में डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 974 रन बनाए थे. गिल अगर बाकी बचे टेस्ट में 390 रन बनाते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. इस मामले में भी वह ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं. ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 974 रन बनाए थे. गिल अगर बाकी बचे 3 टेस्ट में भी अपने फॉर्म को इसी तरह बरकरार रखते हैं तो ब्रैडमैन से आगे निकल सकते हैं.
शुभमन ने 2 टेस्ट की चार पारियों में 3 शतक लगाए हैं. वह अगर बाकी बचे 3 टेस्ट में 3 शतक लगाते हैं एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. वेस्टइंडीज के क्लाइड वाल्कोट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1955 में 6 शतक लगाए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़