Dubai Aerial Taxi: दुबई ने शहरी परिवहन के भविष्य की तरफ एक बड़ा कदम उठाया है. अब आसमान में उड़ने वाली टैक्सी हकीकत बनती हुई दिख रही है. दुबई ने अपनी पहली एरियल टैक्सी (हवाई टैक्सी) की सफल टेस्ट फ्लाइट पूरी कर ली है. यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेन है, जो सीधे ऊपर उड़ान भर सकता है और बिना रनवे के लैंड कर सकता है. इसलिए इसे eVTOL (Electric Vertical Take-Off and Landing) कहा जाता है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस हवाई टैक्सी का मकसद शहरों में तेज, बिना पॉल्यूशन वाला के कम शोर वाला ट्रान्सपोर्टेशन देना है, जो काफी कम जगह में भी आसानी से उतर सकता है. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम ने कहा कि यह टेस्ट फ्लाइट दुबई की नई टेक्नोलाजी को अपनाने की प्रतिबद्धता को दिखाती है. यह टेस्ट दुबई की सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) और Joby Aviation की साझेदारी में दुबई के रेगिस्तानी इलाके में किया गया है.
आरटीए के बॉर्ड ऑफ एग्जीक्यूटिव मतार अल तायर ने कहा कि यह लॉन्च तीव्र वैश्विक परिवर्तनों के साथ तालमेल बनाए रखने और उभरती गतिशीलता चुनौतियों के लिए भविष्य-तैयार समाधान विकसित करने की दुबई की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
विमान की उड़ान सीमा 160 किलोमीटर तक है और इसकी अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा है. दुबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे से पाम जुमेराह तक की उड़ान में मात्र 12 मिनट का वक्त लगेगा, जबकि कार से यह दूरी 45 मिनट में तय होगी.
पहली कमर्शियल हवाई टैक्सी उड़ानें 2026 में शुरू होने वाली हैं और दुबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे के पास स्टेशन संचालन शुरू किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट उन्नत परिवहन समाधानों को इंटीग्रेटेड करने और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दुबई आर्थिक एजेंडा डी33 के तहत एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
जॉबी एविएशन के फाउंडर और सीईओ जोबेन बेवर्ट ने कहा, 'दुबई गतिशीलता में वैश्विक क्रांति के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में काम करता है, और यहां हमारे विमानों को उड़ाना दुनिया भर में दैनिक जीवन के ताने-बाने में एरियल टैक्सी सेवाओं को एकीकृत करने की दिशा में एक अहम कदम का प्रतिनिधित्व करता है.'
दुबई दुनिया का पहला शहर है, जिसने हवाई टैक्सियों के लिए उन्नत वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क के जरिए से शहरी हवाई गतिशीलता सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़