Advertisement
trendingPhotos2806529
photoDetails1hindi

Feng Shui Tips: घर में रख लें ये 5 चीजें, झक मारकर आएगा पैसा

फेंगशुई के अनुसार हम घर में कुछ चीजों को सजाकर रखें तो लाइफ में पॉजिटिविटी ला सकते हैं. चलिए जानते हैं गुड हेल्थ और गुडलक के लिए घर में कौन सी चीजें लगानी चाहिए.

 

फेंगशुई

1/5
फेंगशुई

अगर आप अपने आसपास की चीजों को सही से व्यवस्ति रखें और नियमित तौर पर साफ सफाई करें तो अच्छा महसूस होता है. अगर आपके घर में कुछ चीजों का प्लेसमेंट ठीक तरीके से हो तो आपके आसपास की एनर्जी पॉजिटिव हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि फेंगशुई के अनुसार घर में ऐसी कौन सी चीजें रखनी चाहिए जिससे आसपास का माहौल अच्छा बना रहे.

 

लाफिंग बुद्धा

2/5
लाफिंग बुद्धा

अगर आप घर की एनर्जी को पॉजिटिव करना बनाए रखना चा​हते हैं तो घर में लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं. लाफिंग बुद्धा रखने से घर में सुख शांति आती है और हर कोने में खुशनुमा माहौल बना रहता है. 

 

दीवार से सटाकर रखें

3/5
दीवार से सटाकर रखें

अगर आपको कोई लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करता है तो इसकी एनर्जी और भी हाई हो जाती है, लाफिंग बुद्धा रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि बुद्धा की कमर दीवार से सटी रहे. यह घर के कलेश को कम करता है और पैसे के फ्लो को बढ़ाने में हेल्प करता है.

 

बैम्बू ट्री

4/5
बैम्बू ट्री

फेंगशुई के अनुसार आप अपने घर में बैम्बू ट्री को जगह दे सकते हैं, ये ना सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाता है ​बल्कि ये हवा को प्यूरीफाई करता है और शुद्ध करता है. ये ट्री गुडलक लेकर आता है, इसे लगाने की सबसे अच्छी जगह वो है जहां परिवार के सभी लोग एक साथ बैठते हों.

मंनी प्लांट

5/5
मंनी प्लांट

मंनी प्लांट को भी आप अपने घर ला सकते हैं, ये घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ हवा को भी शुद्ध करता है. मंनी प्लांट को तरक्की से जोड़कर देखा जाता है. इसके अलावा आप घर में ड्रैगन और घोड़े की मूर्ति रख सकते हैं, ये सुख शांति लाने के साथ हेल्थ के लिए भी अच्छी मानी जाती है. ध्यान रखें कि मूर्ति ऐसी लें जिसका मुंह घर के अंदर की तरफ हो.

Disclaimer:-प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;