Advertisement
trendingPhotos2726759
photoDetails1hindi

पॉपुलर टीवी शोज से रातों रात बाहर हुए थे ये 7 सेलेब्स, फैंस को लगा था गहरा सदमा

TV Celebs Sudden Exit: टीवी के तमाम ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने पॉपुलर टीवी शो से किनारा करके हर किसी को हैरान कर दिया. जानते हैं आज कुछ ऐसे ही टीवी सेलेब्स के बारे में...

टीवी शोज से बाहर हुए थे ये कलाकार

1/8
टीवी शोज से बाहर हुए थे ये कलाकार

टीवी के कुछ कलाकारों की पॉपुलैरिटी के आगे तो फिल्मी सितारे भी फेल हैं. ऐसे ही कुछ टीवी सेलेब्स हैं जिनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. आज ऐसे ही कुछ सेलेब्स का जिक्र करेंगे, जिन्होंने रातों रात बड़े टीवी शोज से किनारा किया था. इसके बाद फैंस को काफी धक्का लगा था. 

शिवांगी जोशी

2/8
शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. लीप आने के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शिवांगी जोशी का पत्ता कटा था. इस शो से शिवांगी के बाहर होते ही फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया था.

शैलेष लोढ़ा

3/8
शैलेष लोढ़ा

सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शैलेष लोढ़ा काफी लंबे समय तक जुड़े थे. शैलेष के इस शो को छोड़ते ही फैंस ने मेकर्स तक के साथ अपनी नाराजगी जताई थी.

असीम रियाज

4/8
असीम रियाज

'बिग बॉस' फेम असीम रियाज का दूसरा नाम गुस्सा ही रख दे तो शायद गलत नहीं होगा. असीम रियाज को रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बैटलग्राउंड' से बाहर किया गया था. असीम के एग्जिट पर लोगों की मिली-जुली राय है.  

दिशा वकानी

5/8
दिशा वकानी

असित मोदी के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जब दिशा वकानी ने किनारा किया था तब फैंस को यकीन भी नहीं हुआ था. असित ने लंबे समय तक कोशिश की कि दिशा इस शो में वापस आए जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हाल ही में उन्होंने कहा था कि दयाबेन के रोल के लिए उन्होंने कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है. 

शिवाजी साटम

6/8
शिवाजी साटम

हाल ही में 'सीआईडी 2' से एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम की छुट्टी हुई है. इस खबर को सुनते ही शिवाजी साटम के फैंस काफी हैरान हुए थे.

सुधांशु पांडे

7/8
सुधांशु पांडे

रुपाली गांगुली स्टारर पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे को कौन नहीं जानता है? इस शो में सुधांशु ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिए थे. जब सुधांशु ने राजन शाही के इस शो को छोड़ने की अनाउंसमेंट की तो हर किसी सा दिल टूटा था.

गौरव खन्ना

8/8
गौरव खन्ना

टीवी एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिन पहले ही एक्टर ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब अपने नाम किया है. गौरव ने रातों रात 'अनुपमा' से किनारा करके हर किसी को चौंका दिया था. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान गौरव ने बताया है कि 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली के चलते उनके कई सीन काटे गए थे.

;