Advertisement
trendingPhotos2838034
photoDetails1hindi

बारिश के मौसम में कीट-पतंगों और चीटियों ने घर में डाल दिया है डेरा? इन घरेलू उपायों से फ्री में हो जाएंगे रफूचक्कर

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और बरसात होते ही घरों में कीड़े मकोड़े या तमाम तरह की चीटियां भी आपके घर में डेरा डालने लग जाती हैं. ऐसे में कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप उनको अपने घर से भगा सकते हैं.

चीटियों और कीट-पतंगों का काल है ये तरीका

1/5
चीटियों और कीट-पतंगों का काल है ये तरीका

बारिश के दिनों में घरों में तमाम तरह के कीड़े मकोड़ों का आना बहुत आम बात हो जाती है साथ में जगह-जगह पर चीटियां भी आते हुए दिख जाती हैं. ऐसे में यह अपने साथ कई बीमारियां भी ला सकती हैं इसलिए यह जरूरी है कि हम इनको अपने घर से बाहर रखें आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप चीटियों को अपने घर से बाहर रख सकते हैं. 

दाल चीनी और लौंग

2/5
दाल चीनी और लौंग

चींटियों को भगाने के लिए दालचीनी और लौंग का इस्तेमाल आपके लिए अच्छा हो सकता है इसके लिए आपको एक पानी को गर्म करना है और उसमें दालचीनी और लौंग को एक साथ उबालना उसके बाद आप उसे स्प्रे बोतल में भरकर छिड़क सकते हैं ऐसे में चीटियां बाहर भाग जाएंगी और कीड़े मकोड़े भी भाग सकते हैं.

सिरका और पानी

3/5
सिरका और पानी

चीटियां और कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए सबसे पहले आप सिरका और पानी का एक मिश्रण बना लें. इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें या फिर आप ऐसे ही घर के कोनों पर छिड़क दें या जहां पर चीटियां हो वहां पर भी आप इसे छिड़क सकते हैं इससे वह घर से बाहर भाग जाएंगी.

नीम तेल या पत्तियां

4/5
नीम तेल या पत्तियां

नीम के तेल और पट्टी में तेज गंध होती है जो छुट्टियों को यह कीड़े मकोड़े को पसंद नहीं आती अगर आप नीम का तेल या फिर पेट को घर के कोने या फिर उस जगह पर रख देते हैं जहां पर चीटियां आती हैं तो ऐसे यह आपके घर से बाहर भाग सकते हैं और यह कीट पतंगों को भी दूर रखेंगे.

तेज पत्ता का इस्तेमाल

5/5
तेज पत्ता का इस्तेमाल

तेजपत्ता में काफी ज्यादा दुर्गंध होती है. अगर आप इसे घर के रख देते हैं तो यह चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता है इससे वह घर को छोड़कर जा सकती हैं इसलिए आप तेज पत्ते हो मसाले और उसकी ऐसी जगह पर रख दे जहां पर चीटियां हो.

Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;