IPL 2025: आईपीएल में हर साल एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी आते हैं. उनमें से कुछ प्लेयर सुपरहिट हो जाते हैं तो कुछ बुरी तरह फेल. इसके बाद आईपीएल टीमें प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम से बाहर कर देती हैं. इस साल आईपीएल में कुछ नामी विदेशी खिलाड़ियों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है और इस आधार पर कहा जा रहा है कि उन्हें अगले सीजन से पहले टीमें रिलीज कर सकती हैं. हम उन प्लेयर्स के बारे में यहां बता रहे हैं...
न्यूजीलैंड के 33 वर्षीय तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इस बार पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला और वह सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए. इस दौरान फर्ग्यूसन काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने 9.17 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. वह टूर्नामेंट के बीच में चोटिल भी हो गए. फर्ग्यूसन ने 49 आईपीएल मैचों में 51 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.97 रही. फर्ग्यूसन ने पिछले साल 7 मैच में 9 विकेट लिए थे. उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट हो रही है और इससे उनका आईपीएल करियर खतरे में है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनकी उम्र 37 साल हो गई है. मोईन इस सीजन में सिर्फ 4 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 5 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं. मोईन का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है और उनका अगले साल कोलकाता की टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.
40 साल के इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का आईपीएल करियर अब अपने अंतिम चरण में है. डुप्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. डुप्लेसिस ने 5 मैच में 33 की औसत और 134.15 की स्ट्राइक रेट 165 रन बनाए हैं. डुप्लेसिस की उम्र को देखते हुए ऐसा लग रहा है आगे उनका खेलना मुश्किल है.
अपने प्रदर्शन से लगातार आलोचकों के निशाने पर रहने वाले ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर भी खतरे में हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदकर मौका दिया, लेकिन वह बुरी तरह फेल रहे. मैक्सवेल ने 7 मैच में 8 की औसत और 97.96 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 48 रन बनाए हैं. वह गेंदबाजी में 4 विकेट ही झटक पाए हैं. वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों ने मैक्सवेल की आलोचना की है. खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पंजाब की टीम उन्हें रिलीज कर देगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब के पूर्व बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को बड़ी उम्मीदों से 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आरसीबी की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए. लिविंगस्टोन ने 7 मैच में सिर्फ 87 रन बनाए हैं. उनका औसत 17.40 और स्ट्राइक रेट 127.94 का रहा है. वह गेंदबाजी में फेल रहे और 2 विकेट ही ले पाए हैं. आरसीबी की टीम अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़