Snowfall India: पहाड़ों में इन दिनों खूब बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी से पारा लुढ़का हुआ है. इन राज्यों में ठंड बढ़ चुकी है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्थित जखानी में बर्फबारी के कारण भारी मात्रा में गाड़ियों, ट्रंकों और बसों को रोक दिया गया है. बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर हाईवे बंद है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हाईवे की तरफ न आने के लिए कहा है.
कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट के सामने बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ( BRO) की ओर से बर्फ हटाने का काम किया गया. यहां पर ताजा बर्फबारी देखने को मिली है. लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण घाटी के तापमान में भी काफी कमी आई है.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भी भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. पूरा इलाका बर्फ से ढक चुका है. इसको लेकर पुलिस ने हिमस्खलन का अलर्ट भी जारी किया है. मनाली, किन्नौर और शिमला में भी जमकर बर्फबारी हो रही है.
लाहौल स्पीति में अबतक सबसे ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई है. यहां 3 दिन में 5 फीट के करीब बर्फबारी हुई है. वहीं यहां पर 150 से अधिक सड़के बंद हैं. स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण दूसरे दिन भी सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया है.
उत्तराखंड में भी भारी बारिश दर्ज की जा रही है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में काफी बर्फबारी भी देखी गई है. हर्षिल, गंगोत्री, धराली, बगोरी, झाला, जसपुर और यमुनोत्री में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और रुद्रप्रयाग समेत ज्यादातर इलाकों में बारिश दर्ज की गई है.
केदारनाथ में भी काफी बर्फबारी देखने को मिली है. वहां दिनभर में लगभग आधे फीट तक बर्फ जम चुकी है. इसके अलावा हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, औली, चोपता, नीति घाटी, बद्रीनाथ धाम और चमोली में भी काफी बर्फबारी हो चुकी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़