Mandi Weather Update: हिमाचल प्रदेश के हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. यहां पर भीषण बारिश और बाढ़ की वजह से तबाही मची हुई है. मंडी जिला इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कुछ खतरनाक तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
Mandi Flood: आपने अक्सर देखा होगा कि लोग घूमने-टहलने के लिए पहाड़ों का रूख करते हैं. हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने भारी संख्या में सैलानी जाते हैं. यहां की वातावरण अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है लेकिन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. यहां पर भीषण बारिश हो रही है जिसके चलते मंडी जिले में भारी तबाही मच गई है, जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस जिले से जो तस्वीरें सामने आई है वो काफी ज्यादा डरावनी हैं.
ANI ने यहां की भयानक स्थिति से लोगों को रूबरू कराया है. मंडी जिले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई कारें घने, कीचड़ भरे गड्ढों में डूब गई हैं. लगातार बारिश की वजह से पेड़ भी गिर गए हैं कई घर भी ढह गए हैं. इसके अलावा वीडियो में एक कार भी फंसी हुई नजर आ रही है.
इस स्थिति को लेकर मंडी के नगर आयुक्त रोहित राठौर ने कहा कि भारी बारिश के कारण ऊपरी इलाकों का मलबा निचले इलाकों में जमा हो गया है. बादल फटने की वजह से ऐसी स्थिति हो सकती है. हालांकि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
ANI के मुताबिक इस साल मानसून के मौसम में मंडी में सबसे ज़्यादा 32 मौतें दर्ज की गईं. इसके अलावा कांगड़ा और चंबा में 40 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई. बता दें कि घरों के मलबे, पशुधन और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और 1.52,311 लाख रुपये से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक, राज्य में 42 बार अचानक बाढ़, 25 बार बादल फटने और 32 भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. जिसके परिणामस्वरूप सड़कों, घरों और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
बाढ़ और बारिश की वजह से सड़कों पर मलबा भी आ गया है. उसकी भी सफाई की जा रही है. प्राकृतिक आपदा को देखते हुए आपदा कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जबकि आम लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है. हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से काम में रुकावट आ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़