बार-बार अगर कॉल कट जाती है तो इसकी सबसे आम वजह खराब सिग्नल होता है. ऐसे में आप सबसे पहले अपना फोन देखिए कि उसमे नेटवर्क ठीक आ रहे हैं. अगर यहां समस्या है तो किसी खुली जगह या खिलड़ी की तरफ जाकर बात कर लीजिएं.
अगर नेटवर्क की प्रॉब्लम समझ नहीं आ रही तो अपने मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट कर लीजिए. ऐसा करने से नेटवर्क अपने आप भी ठीक हो जाते हैं और कॉल ड्रॉप की समस्या भी खत्म हो जाती है.
कॉल ड्रॉप और नेटवर्क की समस्या को आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर भी ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर देखें अगर 4G है तो 3G करें और 3G है तो इसे 2G करें. ऐसा करने पर आपकी कॉलिंग में सुधार होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.
अगर फोन रीस्टार्ट करने के बाद भी ठीक से काम नहीं करता तो एक बार अपने मोबाइल से सिम कार्ड को निकालिए और इसे फिर से इन्सर्ट कर दें. अक्सर सिम कार्ड की खराब फिटिंग होने पर भी कॉल बार-बार ड्रॉप होने लगती है.
अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर सभी कनेक्टिविटी को ठीक करें. इसके लिए आप सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं फिर सिस्टम पर क्लिक करें. इसके बाद रीसेट और फिर रीसेट नेटवर्क कर दें. यही स्टेप्स और Wifi और Bluetooth में भी फॉलो करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़