Advertisement
trendingPhotos2846883
photoDetails1hindi

बात करते-करते कट रही है कॉल? तुरंत कर लें इन आसान स्टेप्स से इसे ठीक!

कई बार ऐसा होता है कि फोन पर बात करते-करते अचानक बीच में ही कॉल अपने आप कट जाती है. कम ही लोग जानते होंगे कि इस समस्या का समाधान आपने फोन में ही छिपा हुआ है. अगर आपको बार-बार कॉल कटने की परेशानी झेलनी पड़ रही है तो चलिए आज कुछ आसान स्टेप्स से आपको इस मुसीबत से भी छुटकारा दिला देते हैं.

नेटवर्क

1/5
नेटवर्क

बार-बार अगर कॉल कट जाती है तो इसकी सबसे आम वजह खराब सिग्नल होता है. ऐसे में आप सबसे पहले अपना फोन देखिए कि उसमे नेटवर्क ठीक आ रहे हैं. अगर यहां समस्या है तो किसी खुली जगह या खिलड़ी की तरफ जाकर बात कर लीजिएं.

रीस्टार्ट करें फोन

2/5
रीस्टार्ट करें फोन

अगर नेटवर्क की प्रॉब्लम समझ नहीं आ रही तो अपने मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट कर लीजिए. ऐसा करने से नेटवर्क अपने आप भी ठीक हो जाते हैं और कॉल ड्रॉप की समस्या भी खत्म हो जाती है.

सेटिंग्स देखें

3/5
सेटिंग्स देखें

कॉल ड्रॉप और नेटवर्क की समस्या को आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर भी ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर देखें अगर 4G है तो 3G करें और 3G है तो इसे 2G करें. ऐसा करने पर आपकी कॉलिंग में सुधार होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.

सिम कार्ड रीइन्सर्ट-

4/5
सिम कार्ड रीइन्सर्ट-

अगर फोन रीस्टार्ट करने के बाद भी ठीक से काम नहीं करता तो एक बार अपने मोबाइल से सिम कार्ड को निकालिए और इसे फिर से इन्सर्ट कर दें. अक्सर सिम कार्ड की खराब फिटिंग होने पर भी कॉल बार-बार ड्रॉप होने लगती है.

कनेक्टिविटी ठीक करें

5/5
कनेक्टिविटी ठीक करें

अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर सभी कनेक्टिविटी को ठीक करें. इसके लिए आप सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं फिर सिस्टम पर क्लिक करें. इसके बाद रीसेट और फिर रीसेट नेटवर्क कर दें. यही स्टेप्स और Wifi और Bluetooth में भी फॉलो करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;