Advertisement
trendingPhotos2737426
photoDetails1hindi

साड़ी पहने, सिर पर कलश लिए... दिल्ली के नए घर में शिफ्ट हुईं कंगना, दिखाई ‘100 साल पुराने’ MP बंगले की झलक, बोलीं- ‘आसान नहीं था...’

Kangana Ranaut New MP House: करीबन 19 साल पहले 20 साल की उम्र में सपनों की नगरी मुंबई की फिल्मी गलियों से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं कंगना रनौत अब राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. वो बीजेपी सांसद के तौर पर अपने नए राजनीति करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. करीब 1 साल पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद बनीं कंगना ने अब जाकर दिल्ली में सरकारी आवास में एंट्री की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नए घर के अंदर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं.

नए घर में शिफ्ट हुईं कंगना रनौत

1/5
नए घर में शिफ्ट हुईं कंगना रनौत

करीब 1 साल पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में दिल्ली में मौजूद सरकारी आवास में शिफ्ट हो चुकी हैं. 7 महीने पहले ही एक्ट्रेस ने अपने मुंबई वाले बंगले को को बेचा है, जिसके बाद वो दिल्ली अपने नए घर में रहने आई हैं. बुधवार को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए घर की झलक और गृह प्रवेश समारोह की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. फोटो-वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

100 साल पुराने बंगले को किया रिस्टोर

2/5
100 साल पुराने बंगले को किया रिस्टोर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बंगले में वो रहने आई हैं वो करीबन 100 साल पुराना है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस बंगले को सजाना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन डिजाइनर दर्शिनी की मदद से ये मुमकिन हो पाया. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'आखिरकार दिल्ली वाले सांसद आवास में शिफ्ट होने का समय मिला. सौ साल पुराने घर को फिर से तैयार करना आसान नहीं था'. एक तस्वीर में वे दर्शिनी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. जिन्होंने इस घर को नया रूप दिया. तस्वीरों और वीडियो में उन्होंने घर को पारंपरिक और सादगी भरे तरीके से सजाया हुआ है. 

शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

3/5
शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

साथ ही उन्होंने गृह प्रवेश के फोटो-वीडियो भी शेयर किए, जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. वीडियो में एक्ट्रेस सिर पर कलश लिए गृह प्रवेश करती नजर आ रही हैं. एक और फोटो में कंगना अपनी भाभी ऋतु रनौत के साथ मिठाई खाते हुए नजर आ रही हैं. ऋतु उनके भाई अक्षत रनौत की पत्नी हैं. इस खास मौके पर कंगना ने पारंपरिक अंदाज अपनाया और लाल-सफेद कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. खास बात ये है कि उन्होंने अपने नए घर में प्रवेश अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर किया, जिसे नए शुरुआत के लिए बहुत शुभ माना जाता है. 

कंगना ने बेचा अपना मुंबई वाला बंगला

4/5
कंगना ने बेचा अपना मुंबई वाला बंगला

सितंबर 2024 में जैपकी इंडिया की रिपोर्ट के मुताहकि, कंगना ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपना बंगला 32 करोड़ रुपये में बेचा था. ये बंगला पाली हिल जैसे पॉश इलाके में स्थित था, जिसे कंगना ने 2017 में 20.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस प्रॉपर्टी पर उन्होंने 2022 में 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था. ये बंगला उनके प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' का ऑफिस भी था. हालांकि, कंगना का फिल्मी करियर बीते कुछ सालों से संघर्ष कर रहा है. 2019 में आई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. 

कंगना रनौत का फिल्मी करियर

5/5
कंगना रनौत का फिल्मी करियर

कंगना रनौत की लेटेस्ट फिल्म ‘इमरजेंसी’, जो उनकी बतौर डायरेक्टर पहली सोलो फिल्म थी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने करीब 23.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि इसका बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया गया था. अब कंगना एक बार फिर से वापसी की कोशिश में लगी हैं. वे जल्द ही ‘थलाइवी’ के डायरेक्टर विजय की अगली फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे अपने पुराने को-स्टार आर. माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, जिनके साथ उन्होंने पहले 'तनु वेड्स मनु' जैसी हिट फिल्में की थीं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;