ऋषभ शेट्टी की 2022 में आई फिल्म 'कांतारा' ने दर्शकों के दिलों पर एक जबरदस्त छाप छोड़ी थी. फिलहाल इसके सीक्वल 'कांतारा- चैप्टर 1' पर काम चल रहा है. हालांकि, जबसे फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तभी से लगातार सेट पर कई हादसे हो रहे हैं. अब खबर आई है कि फिल्म के एक और क्रू मेंबर की मौत हो गई है.
ऋषभ शेट्टी ने 2022 में आई अपनी फिल्म 'कांतारा' से देशभर में धमाल मचा दिया था. फिल्म ब्लॉरबस्टर साबित हुई थी. वहीं, अब मेकर्स इसके सीक्वल 'कांतारा- चैप्टर 1' पर काम कर रहे हैं. हालांकि, जबसे फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तब से इसके सेट से दुखद खबरें आ रही हैं. अब बताया जा रहा है कि फिल्म के सेट पर अब एक और मौत हो गई है, ऐसे में अब फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर्स के बीच डर का माहौल नजर आने लगा है.
हाल ही में खबर आई है कि गुरुवार की रात को एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का बेंगलुरू में निधन हो गया. शूटिंग के दौरान वह यूनिट के होमस्टे में रुके थे. यहां उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद एक्टर को बिना कोई देरी किए तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. कलाभवन निजू अभी 43 साल के ही थे.
बता दें कि 'कांतारा- चैप्टर 1' के सेट पर यह तीसरी मौत थी. इससे पहले 2024 में खबर आई थी कि एक्टर राकेश पुजारी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उनके बाद इसी महीने की शुरुआत में खबर आई कि जूनिया आर्टिस्ट एमएफ कपिल का भी निधन हो गया. बताया जा रहा है कि नदी में डूबने की वजह से एक्टर की मौत हुई, वह अभी सिर्फ 32 साल के थे.
इतना ही नहीं, इसके अलावा लगातार फिल्म के सेट पर या क्रू मेंबर्स के हादसों की खबरें तभी से सामने आ रही हैं जब से इसकी शूटिंग शुरू की गई है. बीते वर्ष खबर आई थी कि एक मिनिबस का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 20 जूनियर आर्टिस्ट मौजूद थे. हालांकि, वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
दूसरी ओर एक बार भारी बारिश की वजह से फिल्म का पूरा सेट तबाह हो गया था, जिसे भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया था. लगातार हो रही इन घटनाओं की वजह से अपनी 'कांतारा- चैप्टर 1' की पूरी टीम काफी चिंता में आ गई है. ऐसे में लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या ये सब सिर्फ एक इत्तेफाक है या मामला कुछ और है. बता दें कि 'कांतारा- चैप्टर 1' इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़