Advertisement
trendingPhotos2850389
photoDetails1hindi

गोल्ड नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइंस से करें महारानियों वाले लुक को फ्लॉन्ट, 8 से 10 ग्राम सोने में मिलेगा रॉयल टच

भारत में शादी ब्याह हो या कोई तीज, त्यौहार या फिर घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा,  हर तरह के फंक्शन में महिलाएं गोल्ड के गहने कैरी करना बेहद ही ज्यादा पसंद करती हैं. कई शादीशुदा महिलाएं गोल्ड के मंगलसूत्र कैरी करती हैं, तो बहुत सी महिलाओं को गोल्ड नेकलेस पहनने का शौक होता है.

गोल्ड नेकलेस डिजाइंस

1/5
गोल्ड नेकलेस डिजाइंस

 बहुत सी महिलाएं सोने के गहने कैरी करना पसंद करती हैं तो कई महिलाओं को आर्टिफिशियल गहने कैरी करना अच्छा लगता है. गोल्ड के नेकलेस भी आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं, जिसे महिलाएं पहनना पसंद करती हैं. गोल्ड नेकलेस आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने के साथ ही आपको एक ट्रेडिशनल टच भी देती है. आज हम आपको गोल्ड नेकलेस के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जो सिर्फ 10 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.

 

फ्लोरल

2/5
फ्लोरल

इस तरह के ट्रेडिशनल फ्लोरल नेकलेस डिजाइन 10 ग्राम सोने में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे. ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ही बेहद क्लासी टच भी देता है. फूलों पर बेस्ड इस तरह के डिजाइंस हर तरह के आउटफिट्स के साथ मेल खाते हैं. इसे आप साड़ी सलवार सूट या फिर गाउन के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

कुंदन

3/5
कुंदन

इस तरह के गोल्ड के बेस पर कुंदन या डायमंड जड़े हुए नेकलेस भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. ये चोकर डिजाइन के नेकलेस 8 से 10 ग्राम सोने में आराम से बनकर तैयार हो जाते हैं. अगर आपका बजट कम है तो आप कुंदन और डायमंड की जगह अमेरिकन डायमंड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ये काफी बजट फ्रेंडली और चमकीले होते हैं.

गॉर्जियस

4/5
गॉर्जियस

इस तरह के नेकलेस हर तरह के आउटफिट को बेहद गॉर्जियस लुक देते हैं. ये ट्रेडिशन और ट्रेड का एक जबरदस्त तालमेल भी हैं. इस तरह के पतली चैन वाले नेकलेस भी आपको बेहद ही क्लासी लुक देंगे ये 10 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे. इसमें अगर आप चाहे तो पेंडेंट भी अलग से ऐड करवा सकती हैं. ये आपके देसी लुक को बिल्कुल अट्रैक्टिव बना देगा.

मॉडर्न

5/5
मॉडर्न

इस तरह के मॉडर्न डिजाइन वाले गोल्ड नेकलेस भी महिलाओं की पहली पसंद बन गए हैं. इस तरह के नेकलेस को कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी कैरी करना पसंद करती हैं. ये नेकलेस 8 से 10 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाते हैं. अगर आप चाहे तो इसमें आप मीनाकारी वर्क भी करवा सकती हैं.  

 Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;