Advertisement
trendingPhotos2745349
photoDetails1hindi

शेर का 'काल' है ये पक्षी, एक लात मारकर निकाल देता है जंगल के राजा की जान

ये तो सभी जानते हैं कि जंगल का राजा शेर होता है. इसके अलावा कई बार इंसान भी अपनी ताकत को सबसे मजबूत जाहिर करने के लिए 'शेर' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है. क्योंकि शेर ताकतवर होने के साथ-साथ एक कुशल शिकारी भी होता है लेकिन ऐसे बिल्कुल नहीं है कि शेर का कोई तोड़ ना हो.

शेर

1/6
शेर

शेर का सबसे पहला दुश्मन तो दूसरा शेर ही होता है. खुद के प्रभुत्व को कम ना होने देने के लिए एक शेर दूसरे शेर से अकसर भिड़ जाते हैं, ये लड़ाई ज्यादातर नर के बीच होती और बहुत खतरनाक स्तर तक पहुंच जाती है. कई बार तो यह लड़ाई किसी एक शेर के मरने तक जारी रहती है.

लकड़बग्घा

2/6
लकड़बग्घा

इसके अलावा दूसरे नंबर लकड़बग्घे को रखा जा सता है. वैसे तो इस जानवर को मैला ढोने के लिए पहचाना जाता है लेकिन यह बहुत बेहतरीन शिकारी भी होता है. कई बार लकड़बग्घा शेर से टकरा जाता है, हालांकि अकेले होने पर लकड़बग्घा शेर के सामने नहीं टिप पाता लेकिन जब ये झुंड में होते हैं तो शेर को जैसे ताकतवर जानवर को भी सबक सिखा देते हैं.

हाथी

3/6
हाथी

इसके अलावा कई बार हाथी भी शेर के लिए मुसीबत बन जाते हैं. वैसे तो कहा जाता है कि ज्यादातर शेर हाथियों से नहीं उलझते हैं लेकिन कभी-कभी इन दोनों जानवरों के बीच भी जबरदस्त एनकाउंटर देखने को मिल जाता है. क्योंकि हाथी बहुत बड़ा और उसके जिस्म की ताकत भी ज्यादा होने की वजह से शेर को शिकस्त का सामना करना पड़ जाता है.

भैंसा

4/6
भैंसा

यूं तो भैंसे बहुत शांत और सुस्त दिखाई दे सकते हैं लेकिन वे खुद पर मुसीबत आने के बाद वे खूंखार रूप धारण कर लेते हैं और शेर जैसे जानवरों को भी पस्त कर देते हैं. हालांकि अकेले शेर से मुकाबला करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जब वे एक से ज्यादा होते हैं तो कई बार शेर का हरा देते हैं.

 

दरियाई घोड़ा

5/6
दरियाई घोड़ा

वैसे तो दरियाई घोड़ा मांस नहीं खाता लेकिन उसके बड़े-बड़े जबड़े उसे और ज्यादा खूंखार बना देते हैं. अपने बड़े जबड़े की वजह से वे मजबूत-मजबूत से चीजों को चकनाचूर कर सकते हैं. यह जानवर जब गुस्सा होता है तो फिर शेर को हरा सकता है.

मार्शल ईगल

6/6
मार्शल ईगल

इन सब जानवरों के चौंकाने वाली बात यह है कि एक चिड़िया भी ऐसी है जो शेर को मात दे सकती है. इस चिड़िय का नाम है मार्शल ईगल. इस ईगल के पंखों का फैलाव 6 फीट के करीब होता है. इसके अलावा यह खुद और बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक रूप ले लेती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल ज्योग्राफिक ने इन चिड़ियों के बारे में रिपोर्ट दी, जिसमें यह भी बताया कि ये युवा शेरों का शिकार भी कर सकती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;