दुनियाभर के सबसे ताकतवर और खूबसूरत देशों में शामिल भारत टूरिज्म के लिहाज से भी काफी आगे है. यहां हर साल बहुत बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी घूमने के लिए आते हैं. भारत को अगर टूरिज्म का हब कहें, तो ये गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां विश्व का अजूबा ताजमहल से लेकर कई खूबसूरत हिल स्टेशन और अन्य टूरिस्ट प्लेसेज मौजूद हैं. धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी भारत काफी प्रसिद्ध देश हैं. आइए भारत के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं...
जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग हिल स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है. यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ और हरे भरे घास के मैदान मिलेंगे. साथ ही यहां की प्राकृतिक खूबसूरती टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. यही कारण है कि यहां हर साल बड़ी तादाद में सिर्फ आसपास के राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं.
भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों की बात करें और मनाली हिल स्टेशन का जिक्र ना हो, यह तो संभव ही नहीं है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश का मनाली हिल स्टेशन टूरिस्ट के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आकर्षित करने वाली है. वहीं यहां टूरिस्ट्स को पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज का भी मौका मिलेगा.
तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित ऊटी हिल स्टेशन भी बहुत ही सुंदर और आकर्षक है. इसकी गिनती भी भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में होती है. यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, चाय के बागान और बेहतरीन नजारे आकर्षण का केंद्र हैं. इस हिल स्टेशन को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यहां टूरिस्ट टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग हिल स्टेशन भी अपनी खूबसूरती से लोगों को अट्रैक्ट करता है और दर्शाता है कि वह भी भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है. बता दें कि यह हिमालय की तलहटी में स्थित है. यहां के चाय के अद्भुत बागान हैं. वहीं टॉय ट्रेन से आप यहां के अद्भुत दृश्यों को भी निहार सकते हैं. इस हिल स्टेशन से कंचनजंगा पर्वत के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे.
भारत के प्रमुख और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों की लिस्ट में केरल का मुन्नार हिल स्टेशन भी शामिल है. बता दें कि यहां की घुमावदार सड़कें, शांत और शुद्ध वातावरण, चाय के बागान, खूबसूरत पहाड़ियां टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करती हैं. यह दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से भी एक है. यहां आपको नौका विहार का भी लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़