OTT Top 5 Most-Watched Films: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई फिल्में रिलीज होती रहती हैं, जिसके चलते लोगों को देखने के लिए भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी 5 फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. ऑरमेक्स मीडिया ने इस हफ्ते की रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें खुलासा हुआ है कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा क्या देखा जा रहा है. आइए जानते हैं.
OTT Top 5 Most-Watched Films: इन दिनों दर्शक थिएटर पर फिल्म देखने से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं. ऐसे में ओटीटी पर मौजूद फिल्में और वेब सीरीज को लोग काफी पसंद करते हैं. कुछ फिल्में थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती हैं तो कुछ डायरेक्ट ओटीटी पर ही रिलीज होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस वक्त ओटीटी पर सबसे ज्यादा किन फिल्मों को देखा जा रहा है. ऑरमेक्स मीडिया ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर किस फिल्म को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में रिलीज हुई सैफ अली खान, जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को 5.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर डायरेक्ट स्ट्रीम हुई थी. इस फिल्म की कहानी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
तमिल थ्रिलर फिल्म 'वीरा धीरा सूरनः पार्ट 2' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इस वक्त ओटीटी पर यह फिल्म दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है और इसे 3.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म में साउथ एक्टर विक्रम ने दमदार एक्शन रोल निभाया है. उनके लुक पर तो फैंस फिदा ही हो गए.
मोहनलाल स्टारर फिल्म 'लूसिफर 2: एम्पुरान' को दर्शकों ने थिएटर में भी काफी प्यार दिया था और अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को अब तक करीब 3.0 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह फिल्म इस वक्त तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
तेलुगु फिल्म 'मैड स्क्वायर' को भी दर्शकों का काफी अच्छा प्यार मिल रहा है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. यह फिल्म चौथे नंबर पर है और अब तक इसे 2.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है. इस फिल्म को भी फैंस का काफी अच्छा प्यार मिल रहा है. ओटीटी पर यह फिल्म छाई हुई है. इस फिल्म ने टॉप 5 में अपनी जगह बना रखी है और इसे अब तक 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़