Advertisement
trendingPhotos2862870
photoDetails1hindi

दोस्तों के साथ घूम लें एडवेंचर से भरी ये जगहें, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग से लेकर माउंटेन बाइकिंग तक... मिलेगा भरपूर मजा

एडवेंचर ट्रिप के शौकीनों के लिए देशभर में कई खूबसूरत और आकर्षक जगहें मौजूद हैं. दरअसल कुछ जगहें तो इतनी शानदार हैं कि आप तस्वीरें देखते ही घूमने का प्लान बना लेंगे. यहां दोस्तों के साथ घूमना तो सबसे खास रहेगा. यानी दोस्तों के साथ घूमने के लिए तो ये जगहें परफेक्ट हैं.

1/6

अगर आप दोस्तों के साथ घूमना चाहते हैं और काफी समय से कोई खास ट्रिप प्लान नहीं बन पाया है तो अब बना लीजिए. दरअसल हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप जमकर इंजॉय कर सकते हैं, क्योंकि यहां आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्टिविटीज मिलेंगी. यहां आप दोस्तों के साथ फुल इंजॉय कर सकते हैं. इन जगहों की खूबसूरती भी काफी अद्भुत हैं. यहां के हर नजारे में आपको मंत्रमुग्ध करने वाली खूबसूरती मिलेगी. इन जगहों पर आप , पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग से लेकर माउंटेन बाइकिंग तक मजा ले सकते हैं. 

 

लद्दाख

2/6
लद्दाख

दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप के लिए लद्दाख बेस्ट ऑप्शन है. दरअसल आप यहां बाइक राइडिंग के साथ ही पहाड़ों की खूबसूरती को भी करीब से देख सकते हैं. दरअसल यहां की बर्फीली वादियां काफी मंत्रमुग्ध करने वाली हैं. यहां आप पेंगोंग झील और नुब्रा घाटी की विजिट भी कर सकते हैं. यहां ट्रेकिंग और बाइक ट्रिप जैसी एक्टिविटीज आपकी एडवेंचर ट्रिप को और भी रोमांचक बना देंगे.

 

अंडमान और निकोबार

3/6
अंडमान और निकोबार

अगर आपको वॉटर एडवेंचर पसंद है, तो अंडमान और निकोबार आपके लिए परफेक्ट है. यहां आप अपने दोस्त के साथ स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, और सी-वॉकिंग जैसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं. यह साफ नीले पानी और सफेद रेत वाले बीच के लिए फेमस है.

मनाली

4/6
मनाली

घूमने के लिए तो हिमाचल प्रदेश का मनाली हिल स्टेशन भी जबरदस्त है. यहां आपको एडवेंचर और नेचुरल ब्यूटी का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. यहां आप पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, और माउंटेन बाइकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप सोलंग वैली और रोहतांग पास जैसी खूबसूरत जगहों पर ट्रेकिंग और स्नो एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.

गोवा

5/6
गोवा

गोवा को सिर्फ पार्टी और बीच के लिए ही नहीं, बल्कि कई एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है. यहां आप अपने दोस्त के साथ पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग, और बनाना बोट राइड का मजा ले सकते हैं. वहीं आप गोवा के कई बीचों पर सार्फिंग और काइट सार्फिंग भी इंजॉय कर सकते हैं. 

 

बीर-बिलिंग

6/6
बीर-बिलिंग

हिमाचल प्रदेश के बीर-बिलिंग हिल स्टेशन को भी घूमने के लिहाज से बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है. अगर आपको हवा में उड़ने का शौक है तो बीर-बिलिंग में आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं. इसे भारत की पैराग्लाइडिंग कैपिटल भी कहा जाता है. यहां आप पहाड़ों के ऊपर से उड़ते हुए नीचे के हरे-भरे नजारों का मजा ले सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;