Advertisement
trendingPhotos2719257
photoDetails1hindi

'Naagin 7 की शूटिंग शुरू'? Isha Malviya के अरैबियन लुक से मची हाय तौबा, कमेंट सेक्शन में लगी सवालों की झड़ी

'नागिन 7' का इंतजार कर रहे लोगों को ईशा मालवीय ने एक बार फिर से सोच में डाल दिया है. एक्ट्रेस के नए लुक को देखने के बाद लोगों को लगने लगा है कि वह एकता कपूर के अपकमिंग शो की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. 

ईशा मालवीय ने नए लुक से मचाया तहलका

1/5
ईशा मालवीय ने नए लुक से मचाया तहलका

'नागिन 7' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक-एक गुजारना अब मुश्किल सा हो रहा है. आए दिन एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल ड्रामा से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट जरूर सामने आ रही है. इसी बीच एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक को शेयर किया है, जिसे लोग 'नागिन 7' से जोड़कर देख रहे हैं. एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर तो कुछ लोग ये भी सोचने लगे हैं कि उन्होंने 'नागिन 7' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. 

'नागिन 7' पर ईशा मालवीय ने तोड़ी चुप्पी

2/5
'नागिन 7' पर ईशा मालवीय ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि 'नागिन 7' से टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के नाम जुड़ चुके हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मेकर्स अब तक सना मकबूल, प्रियंका चाहर चौधरी, रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे जैसी तमाम एक्ट्रेस को इस शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं. इस शो से जुड़ने वाला लेटेस्ट नाम ईशा मालवीय का ही है. हाल ही में इस ईशा ने एक इवेंट के दौरान नागिन 7 के लिए अप्रोच किए जाने की खबर पर चुप्पी भी तोड़ी थी. इस दौरान गोलमोल जवाब देते हुए ईशा ने इतना ही कहा था कि वह अभी इस पर कुछ नहीं कह सकती हैं. अगर लोग उन्हें इस शो में देखना चाहते हैं तो एकता कपूर तक अपनी बात पहुंचाए.

'रेड 2' के गाने पर झूमीं ईशा मालवीय

3/5
'रेड 2' के गाने पर झूमीं ईशा मालवीय

सामने आया ईशा मालवीय का लुक लोगों को दीवाना बना रहा है. गोल्डन कलर के सिजलिंग ड्रेस में ईशा बेहद ही ग्लैमर नजर आ रही हैं. अरैबियन लुक में ईशा की तारीफें करते तो फैंस भी नहीं थक रहे हैं. इस लुक में ईशा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' के गाने 'नशा' पर थिरकती नजर आ रही हैं.   

 

ईशा मालवीय ने शुरू की 'नागिन 7' की शूटिंग?

4/5
ईशा मालवीय ने शुरू की 'नागिन 7' की शूटिंग?

ईशा मालवीय के इस लुक को देखने के बाद लोग उनसे 'नागिन 7' से जुड़ा सवाल पूछने लगे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'आपने नागिन 7 की शूटिंग शुरू कर दी क्या?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अब तो यकीन होता जा रहा है कि नागिन 7 की नागिन आप ही होंगी.'

कब से शुरू होगा एकता कपूर का 'नागिन 7'?

5/5
कब से शुरू होगा एकता कपूर का 'नागिन 7'?

हाल ही में 'नागिन 7' की रिलीज डेट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एकता कपूर का ये शो सलमान खान के 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी 15' से पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा. बता दें कि ये तीनों शो एक ही चैनल पर टेलीकास्ट होने हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;