Naagin 7 Latest Update: एकता कपूर के मच-अवेटेड शो 'नागिन 7' की शूटिंग से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है. इस सुपरनैचुरल ड्रामा को लेकर खूब बज बना हुआ है. जानते हैं इससे जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के बारे में...
जबसे एकता कपूर ने 'नागिन 7' को लेकर अनाउंसमेंट की है तबसे फैंस इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस साल महाशिवरात्रि के मौके पर एकता कपूर ने कन्फर्म किया था कि वह इस सुपरनैचुरल ड्रामा को लेकर आ रही हैं. वहीं इसे लेकर लगातार बज बना हुआ है. इस शो की हीरोइन कौन होगी? शो की शूटिंग कब शुरू होगी? क्या पुरानी स्टारकास्ट भी इस शो में दिखेगी? तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं 'नागिन 7' को लेकर अब तक सामने आने वाली हर एक छोटी-बड़ी डिटेल्स के बारे में...
पिछले सीजन में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नजर आई थीं. इस सीरियल का ऑफर उन्हें बिग बॉस के घर में ही मिला था. एकता कपूर ने बिग बॉस में जाकर तेजस्वी को इस शो का ऑफर दिया था. 'नागिन 6' हिट साबित हुआ था. शो में सिंबा नागपाल ने लीड रोल अदा किया था. वहीं महक चहल भी अहम रोल में दिखी थीं.
कुछ समय पहले ही एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी टीम नजर आई थी. इस वीडियो में एकता ने कहा था कि उनकी टीम 'नागिन 7' पर लगकर काम कर रही है और जल्द ही लोगों को गुड न्यूज सुनने को मिलेगी.
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इसी महीने यानी कि मई से ही 'नागिन 7' की शूटिंग शुरू हो सकती है. हालांकि अभी तक 'नागिन 7' के मेकर्स की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है. इससे पहले खबर आई थी कि एकता कपूर का ये सीरियल आईपीएल के तुरंत बाद शुरू हो जाएगा.
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय का नाम 'नागिन 7' से लंबे वक्त से जुड़ता आ रहा है. ईशा कई मौकों पर ये भी कह चुकी हैं कि अगर लोग उन्हें इस शो में देखना चाहते हैं तो एकता मैम से कहें. इसके अलावा शो से प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता लोखंडे का नाम भी जुड़ चुका है. वहीं 'नागिन 7' का तहेदिल से इंतजार कर रहे फैंस इंतजार में हैं कि एकता कपूर कब इसे लॉन्च करेंगी?
ट्रेन्डिंग फोटोज़