Advertisement
trendingPhotos2713177
photoDetails1hindi

बड़े बिजनेस टायकून बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, दूर देशों तक फैलता है कारोबार

Numerology For Business: अंक ज्‍योतिष से व्‍यक्ति की पर्सनालिटी, उसमें छिपी प्रतिभाओं, करियर, मैरिड लाइफ आदि कई पहलुओं के बारे में जाना जा सकता है. जानिए न्‍यूमेरोलॉजी के अनुसार किन मूलांक वाले लोग बड़े कारोबारी बनते हैं.

1/6

Mulank 5: हर व्‍यक्ति की जन्‍मतारीख का जोड़ उसका मूलांक होता है. अंक ज्‍योतिष के अनुसार कुछ खास तारीखों में जन्‍मे लोग व्‍यापार में बहुत नाम कमाते हैं. इन लोगों का कारोबार दूर-दूर तक फैलता है.

मूलांक 5

2/6
मूलांक 5

ये लकी जातक हैं मूलांक 5 वाले लोग. जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 के जातक व्‍यापार में बहुत अच्‍छे होते हैं.

बुध ग्रह का प्रभाव

3/6
बुध ग्रह का प्रभाव

मूलांक 5 के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और वे बुद्धि, व्‍यापार, वाणी के कारक हैं. बुध के प्रभाव से मूलांक 5 के जातक ना केवल बहुत बुद्धिमान होते हैं, बल्कि बड़े कारोबारी भी बनते हैं.

कई देशों में फैलता है बिजनेस

4/6
कई देशों में फैलता है बिजनेस

इस मूलांक के लोग कारोबार में खूब सफलता प्राप्त करते हैं. उनका कारोबार कई देशों में फैला रहता है. ये लोग रिस्‍क उठाने में पीछे नहीं हटते हैं इसलिए अचानक बड़ी सक्‍सेस हासिल कर लेते हैं.

कई भाषाओं के ज्ञाता

5/6
कई भाषाओं के ज्ञाता

मूलांक 5 वाले लोग ना किसी बात को लेकर बहुत ज्‍यादा दुखी होते हैं ना खुश रहते हैं. हर हाल में समभाव रखने की खूबी उन्‍हें लंबी रेस का घोड़ा बनाती है. ये लोग कई भाषाएं बोलने-समझने में सक्षम होते हैं. ये लोग उच्‍च शिक्षा पाते हैं.

जीते हैं ऐश की जिंदगी

6/6
जीते हैं ऐश की जिंदगी

ये लोग खूब दौलत-शोहरत कमाते हैं और लग्‍जरी लाइफ का आनंद लेते हैं. ये लोग निवेश करने में भी अव्‍वल होते हैं. इसलिए कह सकते हैं कि ये पैसे के लिए नहीं बल्कि पैसा इनके लिए काम करता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;