Advertisement
trendingPhotos2817145
photoDetails1hindi

घनघोर गरीबी में पैदा होकर भी करोड़पति बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, 40 की उम्र के बाद 'शनि' देते हैं आ‍शीर्वाद

Numerology: अंक शास्‍त्र में हर अंक का स्‍वामी ग्रह होता है. मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के ग्रह स्‍वामी हैं. इसमें एक नंबर ऐसा है, जिसके स्‍वामी शनि ग्रह हैं और वे जातकों को 40 की उम्र के बाद तगड़ी सफलता देते हैं. 

1/6

Mulank 8 People: न्‍यूमेरोलॉजी में मूलांक के आधार पर गणनाएं की जाती हैं और भविष्‍य व पर्सनालिटी आदि बताई जाती है. मूलांक जन्‍मातरीख का जोड़ होता है. जैसे 1, 10, 19 और 28 का जोड़ आखिर में 1 ही आएगा, लिहाजा इन तारीखों में जन्‍मे लोगों का मूलांक 1 होगा. 

शनि का नंबर

2/6
शनि का नंबर

मूलांक 8 के स्‍वामी ग्रह शनि हैं. इसलिए मूलांक 8 के जातकों पर शनि का विशेष प्रभाव होता है. साथ ही शनि देव इन जातकों पर खास मेहरबान भी रहते हैं. 

मूलांक 8 के जातक

3/6
मूलांक 8 के जातक

किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्‍मे जातकों का मूलांक 8 होता है. इन तारीखों में जन्‍मे लोग शनि की कृपा से ना केवल अमीर बनते हैं, बल्कि खूब मान-सम्‍मान भी पाते हैं. 

कड़े संघर्ष के बाद सफलता

4/6
कड़े संघर्ष के बाद सफलता

चूंकि शनि न्‍याय के देवता हैं और मेहनत, कर्मठता, ईमानदारी के कारक हैं. लिहाजा मूलांक 8 के जातकों को अपने शुरुआती जीवन में खूब संघर्ष करना पड़ता है. अभावों में जीवन जीना पड़ता है लेकिन वे अपनी मेहनत और लगन से ऊंचा मुकाम पाकर ही दम लेते हैं. 

40 की उम्र के बाद मिलती है बड़ी सक्‍सेस

5/6
40 की उम्र के बाद मिलती है बड़ी सक्‍सेस

आमतौर पर मूलांक 8 के जातकों को 40 की उम्र के बाद बड़ी सफलता मिलती है. ये लोग यदि बेहद गरीब परिवार में भी पैदा हों तो भी समय के साथ आर्थिक मजबूत होते जाते हैं. 40 की उम्र के बाद तो खूब धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं, साथ ही नाम भी कमाते हैं. 

मूलांक 8 वालों के लिए शुभ दिन

6/6
मूलांक 8 वालों के लिए शुभ दिन

मूलांक 8 के जातक नौकरी में हों या कारोबार में खूब सफल होते हैं. मूलांक 8 के जातकों के लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन विशेष शुभ होता है. साथ ही शाम का समय शुभ माना जाता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;