Raid 2 Box Office: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 2 ही हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई की है. इसी के साथ डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की इस फिल्म ने अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल स्टारर 'जाट' को धूल चटा दी है.
2 हफ्ते पहले अजय देवगन की नई फिल्म 'रेड 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया था. फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी हुई लेकिन बीच में मामला थोड़ा स्लो हो गया. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के चलते 'रेड 2' की कमाई पर भी असर देखने को मिला. वहीं बीते 3-4 दिन से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी है. बता दें कि मात्र 2 दिन में ही डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. जानते हैं इसके लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी डिटेल्स...
पहले सोमवार के मुताबिक दूसरे सोमवार को 'रेड 2' की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. सैकनिक की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म ने दूसरे सोमवार को 5 करोड़ के आसपास कमाए हैं. वहीं पहले सोमवार को इस फिल्म ने 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था.
सैकनिक की रिपोर्ट पर गौर करें तो अजय देवगन की फिल्म ने 2 हफ्ते में ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 125.75 करोड़ की कमाई की है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 95.75 करोड़ कमाए थे.
दो हफ्ते में इतनी कमाई के साथ ही 'रेड 2' अजय देवगन के करियर की आठवीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी हैं. बता दें कि 'तान्हाजी', 'गोलमाल अगेन' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्में अजय देवगन की हाईएस्ट ग्रॉसर लिस्ट में मौजूद हैं. वहीं इस लिस्ट के आठवें पोजीशन पर 'रेड 2' है.
125 करोड़ की कमाई के साथ-साथ अजय देवगन की रेड 2 साल 2025 की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इस तरह से अजय देवगन ने अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे डाली है. 'जाट' ने अभी तक 87.5 करोड़ कमाए हैं. वहीं 'केसरी 2' ने 87.50 करोड़ कमाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़